सिन्धी कालोनी चौराहे पर ओवर लोड सवारी बैठाने से ई-रिक्शा पलटा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चल रहे ईरिक्शा में ओवर लोड सवारी बैठाने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। सिंधी कॉलोनी चौराहा पर रविवार को ओवर लोड सवारी बैठाने के कारण ईरिक्शा पलट गया। रक्षाबंधन मनाने आये यात्रियों को चोट आई हैं। मौके का फायदा उठाकर ईरिक्शा संचालक रफूचक्कर हो गया।

ज्यादा पैसा कमाने की चाहत में ईरिक्शा चालक यात्रियों के जाने से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में ईरिक्शा की छत पर सवारी बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद भी आरटीओ और यातायात विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रविवार की दोपहर इंदौर के यात्री जन्माष्टमी के अवसर पर उज्जैन रिश्तेदार के यहा रक्षा बन्धन पर्व मनाने आए थे, जोकि हादसे का शिकार हो गये। ईरिक्शा सिंधी कॉलोनी चौराहा पर पलटने के कारण चार वृद्ध महिला और 1 बुजुर्ग हुआ घायल हो गया।

इनमें से एक महिला को आई गम्भीर चोट आई। लोगों के एकत्रित हो जाने से घायलो को रास्ते मे छोड़ ई रिक्शा चालक रफूचक्कर हो गया।

पल्सर बाइक सवार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारी

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित तेजनकर हॉस्पिटल के सामने पल्सर बाइक सवार ने पैदल चल रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को लापरवाही पूर्वक टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया नरवर के कासमपुरा के रहने वाले मुबारिक पिता खुदाबख्श पटेल तेजनकर अस्पताल में भर्ती परिचित से मिलने के लिए आए थे। जब वे बाहर निकलकर रोड़ क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 13 जेडएल 9120 के चालक ने ने तेजगति से लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाते हुए उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Next Post

जन्माष्टमी पर नंद के आंगन की तरह सजेगा महाकाल का आंगन

Sun Aug 25 , 2024
सूरत के कलाकार गर्भगृह, नंदीहॉल में फूलों से बनाएंगे भगवान श्री कृष्ण की छवि उज्जैन, अग्निपथ। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर मेें अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है। बाबा महाकाल के मंदिर में इस बार जन्माष्टमी पर्व पर भगवान हरि और हर के दर्शन श्रद्धालुओं […]