जिले के सभी 2545 स्कूलों में जन्माष्टमी का उत्साहपूर्वक आयोजन
उज्जैन, अग्निपथ। जिले के सभी 2545 शासकीय-अशासकीय स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। विद्यार्थियो ने श्रीकृष्ण राधा भगवान का रूप रचा और भगवान कृष्ण की लीलाओं पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कुछ विद्यालयों में इस्कॉन से पंडित भी पहुंचे एवं श्रीकृष्ण भगवान जीवन प्रसंग और दर्शन की जानकारी प्रदान की जिसे विद्यार्थियो ने उत्सुकता से सुना। विद्यार्थियो को प्रसादी भी वितरण किया गया।
एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 50 हजार से उपर विद्यार्थियो ने आज विभिन्न स्कूलों में सहभागिता की। नवागत सीईओ जिला पंचायत ज्योति सिंह ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रानगर पहुंचकर विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सभी विद्यार्थी प्रतिदिन का कार्य प्रतिदिन करने का प्रण लेने की शिक्षा देते हुए विद्यार्थियो से श्रीमद् भागवत गीता पढऩे की बात कहीं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियो को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए इच्छित लक्ष्य के लिए ईमानदारी से प्रयास पर जोर दिया। इस स्कूल के अलावा डीईओ ने एडीपीसी, डीपीसी के साथ जालसेवा, क्षीरसागर, भेरवगढ़ के जन्माष्टमी के आयोजन का अवलोकन किया। एडीपीसी तिवारी ने टाइम लाइन का निर्धारण कर विद्यार्थियो के अध्यापन अध्ययन पर लाइन ऑफ एक्शन बताया ।