उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल-नागदा बायपास पर पुलिस को एक युवक की लाश मिली। किसी ने उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी और शव को सडक़ पर फैंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर कपड़ों में मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर परिजन को सूचना दी। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत: पुरानी रंजिश को लेकर किसी ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
एसडीओपी एमएस परमार ने बताया मृतक की पहचान गट्टू सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई है। परिजनों के मुताबिक रविवार को वह खरसौदकलां गांव में तेरहवी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार को कार्यक्रम होने वाला था लेकिन करीबी रिश्तेदारी होने से वह एक दिन पहले पहुंच गया था
। रिश्तेदारी में होने वाले तेरहवी के जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो घर से एक दिन पहले गया था उसके पहले ही हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सडक़ पर शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस को लगा कि एक्सीडेंट हो गया होगा लेकिन शव के आसपास कोई अन्य वाहन नहीं मिला। शव को देखने के बाद पता चला कि उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी गई है। शरीर पर और भी चोंट के निशान दिख रहे थे।
इसके बाद पुलिस ने उसके जेब की तलाश ली जिसमें मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान इंगोरिया के ग्राम सुनेरा निवासी गट्टूसिंह के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया। परिजनों ने उसकी पहचान की और बताया कि वह एक दिन पहले खरसौदकलां में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां तेरहवी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। पुलिस ने मामलेे की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस को अंदेशा है कि जिस कार्यक्रम में वह शामिल होने गया था वहीं किसी से विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है। आरोपियों ने हत्या करने के बाद उसका शव लाकर सडक़ पर फैंक दिया। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से लेकर जहां शव मिला उस स्थान तक के सीसीटीवी फुटेज निकलवाएं हैं। इसी आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी।