स्टेशन मास्टर पर ऑनलाइन गेमिंग में लाखों का कर्ज, बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझा तो कर ली आत्महत्या

Ladki Fansi

कुछ माह पहले 20 लाख रुपए चुका भी दिए थे इसके बाद भी कर्जदारी नहीं खत्म हो पाई थी

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम नगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सोमवार शाम कैशव नगर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टेशन मास्टर के पद पर रहते हुए भारी भरकम वेतन पाने के बावजूद उस पर इतना कर्ज हो गया था कि वह कर्ज तले दब गया और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया सोमवार शाम कैशव नगर के रहने वाले देवेंद्र पिता ओमप्रकाश प्रधान उम्र 48 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था पत्नी बोलाई स्थित मंदिर दर्शन के लिए गई हुई थी। शाम को वह वापस आने वाली थी और 22 वर्षीय बेटा मां को लेने के लिए रेलवे स्टेशन गया था। शाम 5 बजे जब मां-बेटे घर पहुंचे तो उन्हें गोविंद फंदे पर झूलते मिला।

पत्नी ने देवेंद्र को फंदे पर लटका देखकर शोर मचा दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। देवेंद्र का फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

परिवार के बयान दर्ज नहीं

एसआई राजेश परमार ने बताया कि अभी मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं बताया जा सकता क्योंकि परिवार के बयान दर्ज नहीं कर पाए हैं। हालांकि मृतक के भाई गोविंद प्रधान के अनुसार देवेंद्र पर कर्जदारी ज्यादा हो गई थी। पड़ोसी और दोस्तों ने बताया कि देवेंद्र ऑनलाइन गेम खेलता था जिसमें उसने लाखों रुपए लगाए।

इसी ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में लाखों रुपए का कर्ज हो गया जिसे चुकाना भी मुश्किल हो रहा था। संभवत: किसी कर्जदार द्वारा स्टेशन मास्टर को कर्ज चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस मामले में जांच कर रही है यदि किसी ने कर्जदारी को लेकर प्रताडित करने की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

वृंदावनपुरा में ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित वृंदावनपुरा में रहने वाले ड्राइवर ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शराब पीने का आदी था शराब के नशे में ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया वृंदावन पुरा में रहने वाला सुनील पिता लीलाधर उम्र 45 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वह टाटा मैजिक और कार का ड्राइवर था। सोमवार शाम घर के लोग अपने कामों में लगे हुए थे सुनील घर आया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तब परिजनों ने जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और भीड़ जुट गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सुनील को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद मृत घोषित की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। मंगलवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस का कहना है कि संभवत: पारिवारिक विवाद अथवा कर्जदारी के चलते युवक ने फांसी लगाई। मामले में जांच की जा रही है।

Next Post

अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी में आभूषण और एटीएम चोरी, अकाउंट से निकाले 80 हजार रुपए

Tue Aug 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर का ताला तोडकर बदमाश लाखों के आभूषण और एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त महिला अपने मायके रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने […]
Tala toda