अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी में आभूषण और एटीएम चोरी, अकाउंट से निकाले 80 हजार रुपए

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर का ताला तोडकर बदमाश लाखों के आभूषण और एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त महिला अपने मायके रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाली कांता कुमारी 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके लिंबोदा गई थी। इस दौरान उनके  घर पर ताला लगा था। बदमाशों ने घर की रैकी की इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। मकान का ताला तोडक़र बदमाश घर में घुसे और अलमारी में रखे लाखों के आभूषण और एटीएम कार्ड सहित पीन कोड का कागज चोरी कर ले गए।

महिला के एटीएम कार्ड से आरोपी ने चिमनगंज मंडी क्षेत्र और बुधवारिया के एटीएम से 40-40 हजार रुपए दो बार निकाले। खाते से राशि निकलने की जानकारी महिला को मोबाइल पर आए मैसेज से मिली। तब उन्होंने बैंक से पता किया इसके बाद घर से एटीएम कार्ड चोरी होने का पता चला। वारदात का अंदेशा होने पर जब वे वापस आईं तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर अलमारी का सामान बिखरा हुआ दिखा। इस पर उन्होंने पुलिस थाना चिमनगंज मंडी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी नजर आया

बैंक से जानकारी लेकर पुलिस ने बुधवारिया और चिमनगंज मंडी क्षेत्र के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें एक आरोपी नजर आया है। आरोपी की पहचान दीपेश निवासी राजीव नगर के रूप में कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के 74 हजार रुपए नगद और आभूषण बरामद कर लिए हैं। आरोपी का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Next Post

बारिश में सख्याराजे प्रसूतिगृह परिसर के आवास खाली कराने का नोटिस जारी

Tue Aug 27 , 2024
मेडिकल कॉलेज के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और होस्टल भी जमींदोज होगा उज्जैन, अग्निपथ। मेडिकल कॉलेज बनाने की इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि बारिश में सख्याराजे प्रसूतिगृह स्थित जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं संभालने वाले कर्मचारियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।  22 […]