मुकेश टटवाल ने जलकार्य समिति प्रभारी के साथ किया निरीक्षण
उज्जैन, अग्निपथ। शहर की जलापूर्ति का मुख्य माध्यम गंभीर डेम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले तक बन रहे जलसंकट के हालात की आशंका को हाल की हुई बारिश ने खत्म कर दिया है।
मंगलवार को बांध में 1900 एमसीएफटी के लगभग पानी भर गया है। 2250 एमसीएफटी क्षमता वाले बांध में अब मात्र 350 एमसीएफटी पानी की जरूरत है। गौरतलब है कि सोमवार रात से मंगलवार शाम तक करीब 200 एमसीएफटी पानी बांध में इकट्ठा हो गया। सोमवार रात को 1725 एमसीएफटी पानी जमा था जबकि मंगलवार को यह 1900 एमसीएफटी पहुंच गया। मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल ने जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा एवं पीएचई के अधिकारियों के साथ गंभीर गंभीर डेम का महापौर का निरीक्षण किया।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि जल संग्रहण का मुख्य माध्यम गंभीर डेम अपनी पूर्ण क्षमता 2250 एमसीएफटी के साथ केवल 350 एमसीएफटी से अपूर्ण है। डेम के पूर्ण क्षमता के भरे जाने के पश्चात समस्त पार्षद दल के साथ परंपरानुसार भगवान बिलकेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने गंभीर डैम की पूर्ण सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की तैनाती के साथ सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम के निर्देश अधिकारिययों को दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने गंभीर डेम से 120 फीट नीचे न्यूनतम लेवल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, पीएचई कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री राजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।