शिक्षा समिति ने 50 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर 300 विद्यार्थियों को 15 सौ पुस्तिकाओं का वितरण किया

उज्जैन, अग्निपथ। मारवाड़ी माली समाज संत श्री लख्मीदास शैक्षणिक एवं पारमार्थिक समिति के तत्वावधान में विष्णु वाटिका पिपलीनाका पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अभ्यास पुस्तिका वितरण कार्यक्रम के आयोजन में समाज के 50 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, समाज के 300 छात्र-छात्राओं को 1500 अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संतश्री लिखमीदासजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नेमीचंद मारोठिया ने की। अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम पूर्व सभापति श्री सोनू गेहलोत, समाज अध्यक्ष श्री लीलाधर भाटी, थे।

मुख्य वक्ता राजू सैनी (इन्दौर) ने समाज के बच्चों के कैरियर के बारे में बताया कि बच्चों को 5वीं कक्षा से ही उसके कैरियर की ओर ध्यान दिया जायेगा तो आगे उसका लाभ बहुत मिलता है, वह एक दिन अच्छे पद पर जाकर समाज व देश का नाम रोशन करेगा। हमें बच्चों का बचपन से ही अच्छे संस्कार देना चाहिए, हम संयुक्त परिवार में रहेंगे तो हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा और हमारे बच्चे भी संस्कारवान बनेगे। माता-पिता से ज्यादा संस्कार दादा-दादी से मिलते है।

सोनू गेहलोत ने कहा कि बच्चों को सुबह जल्दी उठने, मोबाईल, टीवी कम से कम देखने, माता-पिता का कहना मानने के साथ ही सनातन संस्कृति का ज्ञान हर बच्चों में हो। समिति का परिचय कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र गेहलोत ने दिया वही स्वागत भाषण अशोक देवड़ा ने दिया। संचालन सत्यनारायण कछावा ने किया।

आभार समिति अध्यक्ष नेमीचंद मारोठिया ने माना। इस अवसर पर समिति के सचिव हिम्मत बागड़ी, उपाध्यक्ष लालाराम गेहलोत, किशोर कुमार भाटी, नरेन्द्र कुमार सांखला, गणेश कुमार दग्दी, ओमप्रकाश गेहलोत, कमल सांखला, अशोक बागड़ी, दिनेश भाटी, सत्यनारायण तंवर, प्यारेलाल कछावा, रमेशचन्द्र गेहलोत, मंगल कछावा, मधु भाटी, सीमा भाटी, पायल भाटी, जगदीश भाटी, बाबुलाल सांखला, प्रवीण गेहलोत, अशोक सांखला, लीलाधर भाटी, प्रवीश भाटी, रोहित गेहलोत नेमीचंद भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे। गार्डन व साउंड की व्यवस्था ओमप्रकाश गेहलोत की ओर से की गयी।

Next Post

उज्जैन की महिमा कल्पवृक्ष के समान, इसके नीचे जो बैठेगा उसे वह प्राप्त होगा- मुख्यमंत्री

Tue Aug 27 , 2024
दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा कन्वेंशनल डिस्कशन ऑन सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड बियोंड विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। कान्फ्रेंस का आयोजन मुख्य रुप से ए एन आर एफ, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी […]