उज्जैन, अग्निपथ। जयपुर में नेहरू कॉलेज द्वारा बीर टिकेन्द्रजीत विश्वविद्यालय के साथ आयोजित समारोह में उज्जैन के सचिन जैन को भारत गौरव रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदानों को देखते हुए सचिन जैन को यह सम्मान फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों प्रदान किया गया।
सचिन जैन एक अच्छे एंकर, गायक कलाकार होने के साथ ही पर्फामर एवं कार्यक्रम आयोजक क्षेत्र में विगत 23 वर्षों से काम कर रहे हैं। जिनको पहले लखनउ में मलायका अरोड़ा द्वारा और दिल्ली में रिया चक्रवर्ती से संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के साथ ही बिजनेस ब्रिलियंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। सचिन जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता सौभाग्यमलजी और माता बसंतीबाई जैन के साथ ईश्वर की कृपा, बड़़ों के आशीर्वाद और अपनों के प्रेम को दिया है।
30 अगस्त से प्रारंभ होगी नौ दिन नवकार आराधना
उज्जैन, अग्निपथ। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप, उज्जैन ’अरिहंत’-’मुस्कान’ द्वारा नौ दिन नवकार के नाम का आयोजन 30 अगस्त शुक्रवार से 7 सितम्बर शनिवार तक प्रतिदिन प्रात: 8 से 9 बजे तक श्री अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर, दानीगेट पर होगा।
संस्थापक संरक्षक मनोज सुराणा के अनुसार लगातार 15 वर्षों से नौ दिन नवकार आराधना का आयोजन पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी नवकार महामंत्र जाप, स्नात्र पूजा, पारस इकतीसा, भक्तामर पाठ, कल्याण मंदिर स्त्रोत्र आदि विभिन्न धार्मिक गतिविधियां होगी। साथ ही डिजिटल लकी ड्रॉ के द्वारा 108 गिफ्ट प्रदान किये जाएंगे।
चाँदी के आइटम के साथ अन्य कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम के बाद प्रतिदिन प्रभावना का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिला मण्डलों का बहुमान श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, उज्जैन द्वारा किया जायेगा।