कर्मचारी ने दी फेल करने की धमकी कुलगुरु ने कार्रवाई के दिये निर्देश

एग्रीकल्चर विभाग के एक दर्जन से अधिक छात्र पहुंचे कुलगुरु के पास

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलगुरु से लिखित शिकायत दी है। कहा है कि वर्तमान में उनकी परीक्षा चल रही है। इस दौरान विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने अभद्रता करते हुए कॉपी छीनने और फेल करने की धमकी दी है। शिकायत के बाद कुलगुरु ने तत्काल ही कुलसचिव को संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विक्रम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के विद्यार्थियों की छठे सेमेस्टर परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक भौतिक अध्ययन शाला में चल रही है। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने पर एग्रीकल्चर के करीब एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे को कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।\

शिकायत में कहा है कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी मुगीज खान द्वारा परीक्षा कक्ष में आकर विद्यार्थियों के साथ अभद्रता की जाती है। विद्यार्थियों को औकात में रहने, कॉपी छीनकर फेल करने की धमकी दी जाती है। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष राजेश टेलर से भी शिकायत की थी, लेकिन विभागाध्यक्ष ने ध्यान नही दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा से कर्मचारी मुगीज खान का कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद भी वह परीक्षा कक्ष में आकर छात्रों को धमकी दे रहा है।

सूचना पत्र जारी किया गया- प्रो. पांडे

विद्यार्थियों की शिकायत के बाद कुलगुरु प्रो. पांडे ने तत्काल ही कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए है। कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों ने शिकायत की है। कर्मचारी की पहले भी शिकायतें मिल चुकी हंै। परीक्षा के दौरान कक्ष में कर्मचारी का क्या काम है। कर्मचारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

ट्रेवल्स कर्मचारी ने जहर खाया, मौत

Wed Aug 28 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। तिरूपति सॉलिटियर में रहने वाले ट्रेवल्स कर्मचारी ने मंगलवार शाम बडनग़र रोड़ स्थित उजडख़ेड़ा पहुुंचकर जहर खा लिया। यहां से उसने परिजनों को फोन पर जहरीला पदार्थ खाने की सूचना दी। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो […]