पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी की
उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टकवासा में पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे और दराते जैसे हथियारों से एक दूसरे पर वार किए गए। घटना में दोनों पक्षों की तरफ से कुल 6 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 8 से 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया खेत में गौचारण को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। एक पक्षे से 2 लोग और दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल है इनमें से एक महिला को गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया आदर्श पिता सोहन पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम टकवासा की शिकायत पर अमरसिंह पिता नाथूलाल भाटी उम्र 55 साल निवासी ग्राम टकवासा, निर्मला पति लाखन भाटी उम्र 28 और राजूबाई पति दामोदर राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जबकि दूसरे पक्ष से लाखन पिता अमर सिंह भाटी की शिकायत पर अनिल पिता रामचंद्र और आदर्श सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इंगोरिया में हुई हत्या के मामले कॉल रिकार्डिंग के आधार पर संदिग्ध हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित नागदा रोड़ पर सोमवार सुबह गर्दन काटकर की गई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कॉल रिकार्डिंग के आधार पर पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार मृतक गट्टू सिंह का लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते हत्या की गई है। मृतक गट्टू पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 45 साल खरसौदकलां के समीप तेरहवी के कार्यक्रम में गया था। वह कार्यक्रम की एक रात पहले ही पहुंच गया था। कार्यक्रम वाले दिन सुबह उसकी लाश नागदा रोड़ पर मिली थी।
पुलिस ने जिस घर में गमी का कार्यक्रम था वहां परिजनों के बयान दर्ज किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। इसी आधार पर पुलिस ने दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।