धार, अग्निपथ। धामनोद थाने के ग्राम गुजरी में घर के बाहर बैठी वृद्धा के गले से सोने की चेन लूटने की वारदात हो गई। वहां आया एक युवक महिला से किसी का पता पूछने लगता है। कुछ बात करने के बाद जब महिला कहीं जाने लगती है तो युवक मौका पाकर दौड़ लगाता है और वृद्धा के गले से सोने की चेन खींचकर भाग जाता है।
घटना मंगलवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वारदात के बाद महिला की रिपोर्ट पर धामनोद थाने पर केस दर्ज किया गया है। चेन स्नैचर की तलाश की जा रही है।
धामनोद पुलिस के अनुसार फरियादी पुष्पाबाई सोनी(62) निवासी ग्राम पंचायत रोड गुजरी के साथ बदमाश ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। रात के वक्त पुष्पाबाई के घर बाहर ओटले पर बैठी थी। इस दौरान टीशर्ट पहने एक युवक गली में आता है और महिला से किराना दुकान का पता पूछता है। पता बताने के बाद पुष्पाबाई ओटले से उठकर कहीं जाने लगती है। बस उसी वक्त मौका पाकर बदमाश दौडक़र पीछे से पुष्पाबाई के गले में पहनी सोने की चेन तोडक़र भाग निकलता है।
चेन तोडऩे में महिला को गिराया
यह पूरी वारदात करने के दौरान युवक इतनी हड़बड़ाहट में था कि उसने बुजुर्ग महिला पुष्पाबाई को जमीन पर गिरा दिया। पुष्पाबाई ने युवक को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह छुड़ाकर भाग निकला। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यह फुटेज धामनोद पुलिस को सौंपे गए हैं। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। बदमाश युवक 15 ग्राम सोने की चैन लेकर गया। इसकी कीमत 90 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है।