खेल दिवस पर हुई मल्लखंब एवं कुश्ती प्रतियोगिता

उज्जैन, अग्निपथ। 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर खेल युवा कल्याण विभाग म.प्र. मल्लखंब संघ, क्रीड़ा भारती, अवंतिका रेसलिंग सेंटर, जिला मल्लखंब संघ की संयुक्त तत्वावधान में मल्लखंब एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन क्षीरसागर स्टेडियम पर किया गया।

जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने बताया कि मल्लखंब प्रतियोगिता में खेल विभाग, खेल इंडिया लघु केंद्र, अप्राजी व्यायाम शाला, कनक श्रृंगा तथा सिध्दवीर व्यायामशाला आदि के लगभग 100 बालक बालिका खिलाडिय़ों द्वारा सहभागिता की गई। वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में अवंतिका सेंटर उर्दूपुरा अखाड़ा, गुरू का अखाड़ा, देसवाली अखाड़ा, हरजानी अखाड़ा, माधव गोशाला अखाड़ा, अनंदेश्वरी अखाड़ा आदि से लगभग 50 पहलवानों द्वारा सहभागिता की गई।

यह प्रतियोगी रहे विजेता

कुश्ती प्रतियोगिता में 28 से 30 किलो वर्ग में प्रथम मोहित जायसवाल, द्वितीय दिव्यांश प्रजापत, 30 से 35 किलोग्राम में प्रथम अमन चौहान, द्वितीय अब्बास कुरैशी, 35 से 40 किलोग्राम में प्रथम वंश चौधरी, द्वितीय तेजस वागली, 40 से 45 किलोग्राम में प्रथम रोहित वागड़ी, द्वितीय जक्की खान, 45 से 50 किलोग्राम में प्रथम मोहित चौहान, द्वितीय राम बागड़ी रहे।

मल्लखंब में बॉयस अंडर 14 टीम में प्रथम खेल विभाग उज्जैन, द्वितीय अच्युतानंद व्यायामशाला, तृतीय लघु केंद्र खेलो इंडिया सेंटर, अंडर 12 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, लघु केंद्र खेलो इंडिया सेंटर, तृतीय सिध्दवीर हनुमान सेंटर रहे। इंडिविजवल अंडर 14 में प्रथम अनिकेत सिसौदिया, द्वितीय गर्व मालवीय, तृतीय उदित परमार, अंडर 12 में प्रथम हनी बिकनदिया, द्वितीय आदित्य चौहान, तृतीय वेदांश कोठार रहे।

गल्र्स अंडर 14 में टीम चैम्पियनशिप में प्रथम खेल विभाग, द्वितीय लघु केंद्र खेलो इंडिया सेंटर, तृतीय सिध्द वीर हनुमान रहे। अंडर 12 गर्ल्स टीम में प्रथम लघु केंद्र खेलो इंडिया सेंटर, द्वितीय खेल विभाग, तृतीय सिध्दवीर हनुमान सेंटर, इंडिविज्युअल अंडर 14 में प्रथम चार्वी कोरी, द्वितीय आराध्या बील्डिया, तृतीय खुशी जायसवाल, अंडर 12 में तमन्ना यादव, द्वितीय उन्नति सोलंकी, तृतीय ईशिका सोलंकी रही।

विजेता खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कार, मेडल, ट्राफी आदि से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विशेष अतिथि मल्लखंब संघ के अध्यक्ष सोनू गेहलोत, युवा मोर्चा के गोविंद सोनी, किसान संघ महामंत्री विनय दुबे, हरिश राजोरा, झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास दीपक जैन ने खिलाडिय़ों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वामित्र अवार्डी मल्लखंब कोच मोहनलाल बम्बोरिया, विक्रम अवार्डी मुन्नालाल मामोडिया, गज्जू पहलवान, जय राठौड़, प्रमोद सूर्यवंशी, एनआईएस कोच वीरेंद्र निचित, राहुल बारोड़, शुश्या वंशवाल, गोपाल भय्या, बसंत पहलवान, चंकी रावत, संतोष सोलंकी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, सपना माली आदि मौजूद रहे।

 

Next Post

समर्पण, अनुशासन, देशभक्ति का त्रिशूल थे दादा ध्यानचंद- एसपी प्रदीप शर्मा

Thu Aug 29 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। लक्ष्य के प्रति निष्ठा, भारत के स्वाभिमान, कर्मठता, कड़ी मेहनत का प्रतीक दादा ध्यानचंद थे। कर्म के प्रति समर्पण, लक्ष्य के प्रति अनुशासन, देश भक्ति का धारदार त्रिशूल मेजर दादा ध्यानचंद थे। उक्त खेल उदगार जिला खेल प्रमुख, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्वस्थ संसार जिम में भारतीय […]