शहर में डेंगू का प्रकोप, तीन दिन में सात पॉजीटिव मरीज सामने आए

dengu

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में डेंगू का प्रकोप चल रहा है। विगत तीन दिनों में डेंगू के सात मरीज सामने आ चुके हैं। मलेरिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अपने घरों के बाहर एवं भीतर पानी जमा ना होने दे। पिछले तीन दिनों में कुल सात मरीज डेंगू पॉजिटिव हुए हैं। जिला अस्पताल में डेंगू के अलावा अन्य सर्दी-जुकाम और साधारण बुखार के मरीजों में भी बढ़ोतरी हो गई है। आगामी दिनों में स्वास्थ्य को लेकर और ज्यादा सजग होने की जरूरत होगी।

मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को 6 संदिग्ध मरीजों की जांच चरक स्थित लैब में कराई गई थी जिसमें 2 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 28 अगस्त को चरक स्थित लैब में 29 मरीजों के जांच के नमूने पहुंचाए गए जिसमें 5 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आरएस जाटव ने बताया कि इन दिनों मलेरिया और डेंगू की का बुखार होता है। क्योंकि बारिश के कारण पानी जमा होने से एंडिज मच्छर पनपते हैं।

जाटव ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए साफ पानी में लार्वा ना पनपने दे। मलेरिया विभाग पूरे शहर में सर्वे कर लार्वा को खत्म करने में जुटा हुआ है। मलेरिया विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि डेंगू के लार्वा और मच्छर साफ पानी जमा नहीं होने दे। ड्रम में स्टोर किए हुए पानी में भी लार्वा पनपते हैं। यदि कहीं पानी में लार्वा दिखे तो मलेरिया विभाग को सूचित करें। बचाव के लिए कूलर का पानी रोजाना बदले। पक्षी पात्रों में भी पानी रोजाना बदले। इसके अलावा अपने घरों की नालियों में जला हुआ ऑइल और केरोसिन डालकर लार्वा खत्म किए जा सकते हैं।

मलेरिया डिपार्टमेंट में स्टॉफ की कमी

मलेरिया विभाग स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। साल 1998 तक विभाग में 156 फिल्ड वर्कर थे। अब पूरे जिले में 60 लोगों का स्टॉफ बचा है। विगत 15 सालों से मलेरिया विभाग में नई भर्ती नहीं हुई है। उज्जैन एंटी लार्वा यूनिट में 78 पद स्वीकृत है इसकी जगह वर्तमान में केवल 26 फील्ड वर्कर काम कर रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी का पद भी रिक्त पड़ा है।

जिला मलेरिया अधिकारी अविनाश शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद दो साल से शाजापुर जिला मलेरिया अधिकारी को उज्जैन जिला मलेरिया अधिकारी के पद पर अतिरिक्त प्रभार देकर पदस्थ किया हुआ है। वे शाजापुर से सप्ताह में दो या तीन बार उज्जैन आते हैं। इसकी वजह से मलेरिया डिपार्टमेंट पूरी ताकत से जिले में काम नहीं कर पा रहा है और लोग मलेरिया और डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।

Next Post

टीआई की कार के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मारी, सीएसपी बोली तब हुई एफआईआर

Thu Aug 29 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड़ झोन 4 के सामने टीआई की कार के ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। लोगों ने ड्राइवर को रोका तो वह नशे में धुत्त था। लोग उसे माधव नगर थाने में लेकर आए तो बोला […]