टीआई की कार के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मारी, सीएसपी बोली तब हुई एफआईआर

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड़ झोन 4 के सामने टीआई की कार के ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। लोगों ने ड्राइवर को रोका तो वह नशे में धुत्त था। लोग उसे माधव नगर थाने में लेकर आए तो बोला कि कार पीटीएस में पदस्थ टीआई साहब की है। सूचना मिलने पर कुछ देर बाद टीआई भी थाने पहुंच गए।

माधव नगर पुलिस ने ड्राइवर को लॉकअप के बाहर बैठाया और कुछ देर बाद वह बगैर कार्रवाई घर चला गया। जबकि घायल को जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श चौहान नामक युवक मक्सी रोड़ स्थित फैक्टरी में काम करता है। रात 10 बजे वह अपने घर लौट रहा था इसी दौरान मक्सीरोड़ झोन 4 के समीप स्वीफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 8864 के ड्राइवर ने आदर्श को टक्कर मार दी। हादसे में आदर्श का पैर फ्रैक्चर हो गया।

आसपास खड़े लोगों ने कार ड्राइवर को रोका तो वह नशे में धुत्त था, लोगों से अभद्रता करने लगा। लोगों ने बताया कि कार चला रहा ड्राइवर नशे में धुत्त था और कार पीटीएस में पदस्थ टीआई की बता रहा था। घायल आदर्श ने बताया कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। इस पर सीएसपी दीपिका शिंदे का फोन किया गया इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई लेकिन उसमें भी ड्राइवर धर्मेंद्र का उल्लेख नहीं किया गया। एसपी ने कहा मामले में जांच की जा रही है।

चलती ट्रेन में रील बना रहा था सीहोर का युवक, हाथ खंभे से टकराकर घायल

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर दर्शन करने के लिए ट्रेन से उज्जैन आ रहा युवक चलती ट्रेन में मोबाइल से रील बना रहा था। अचानक उसका हाथ खंभे से टकराकर घायल हो गया। गंभीर घायल अवस्था में उसे जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी ने बताया सीहोर निवासी बसंत पिता चंदनारायण महाकालेश्वर दर्शन के लिए आ रहा था। उज्जैन के समीप आने पर वह ट्रेन के अंदर से मोबाइल हाथ में लेकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका हाथ खंभे से टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी ने उसे जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया है।

Next Post

सांदीपनि आश्रम के बाहर सुबह-सुबह पेड़ गिरा

Thu Aug 29 , 2024
दो कारें चकनाचूर, 3 सेकंड पहले ही गुजरा बाइक सवार बाल-बाल बचा उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार सुबह मंगलनाथ रोड पर सांदीपनि आश्रम के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इसमें दो कारें नष्ट हुई है, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है। […]