अवैध कॉलोनी काटने वाले 40 से अधिक पर केस दर्ज

धार, अग्निपथ। जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में प्रशासन ने अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस के तहत पीथमपुर के थानों में 40 से अधिक केस दर्ज किए गए। धार कलेक्टर ने पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ आदेश किया था जिसके बाद नगरपालिका के सब इंजीनियर सुधीर ठाकुर के लिखित आवेदन पर पीथमपुर शहरी क्षेत्र के बगदून पीथमपुर, सेक्टर वन पीथमपुर और सागौर पुलिस थानों पर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 40 से अधिक भूमि मालिक और कॉलोनाइजरों ने नियमों के विपरीत कृषि भूमि पर बिना विकसित किए कच्ची कॉलोनी काटकर हजारों लोगों को प्लॉट बेच दिए। हजारों लोगों ने इन कॉलोनियों में मकान बनाकर रहना भी शुरू कर दिया है। अविकसित कॉलोनियों में जिन लोगों ने मकान बनाकर रहने लगे उन लोगों को नियमानुसार न सरकारी बैंक लोन देती है और न बिजली विभाग स्थाई रहवासी कनेक्शन। अवैध कॉलोनियों को वैध कॉलोनी बताकर गरीब लोगों को महंगे दामों पर प्लॉट बेच कर कॉलोनी काटने वाले लापता हो जाते हैं। रहवासी परेशान होते रहते हैं।

खेतो में कॉलोनी काटने की होड़ मची

आज के इस वक्त में लोग पैसे कमाने की चाह में नियमों को जेब मे लेकर चलते है कॉलोनी काटने के नाम पर कॉलोनाइजरों कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर देते हैं। आज जमीनी स्तर पर जिले में 500 कॉलोनी से अधिक कॉलोनी है। जिसमें 100 कॉलोनी पूरी तरह पूर्ण है तो 400 कॉलोनी मे कार्यता पूर्ण प्रमाण के साथ कई कॉलोनी आज भी अवैध के रूप में करोड़ों के प्लॉट बेच रहे है। वही जिला मुख्यालय के साथ जिले में खेतों में सीमेंट कांक्रीट के रोड बनाकर प्लाट बेचे जा रहे हैं।

पीथमपुर में इन पर दर्ज हुआ केस

  • वार्ड क्रमांक 05 में स्थित नूतन नगर कॉलोनी के कालोनाइजर मुकेश पिता रामकिशन निवासी पटेल मोहल्ला।
  • वार्ड क्रमांक 5 में सत्य साई नगर कॉलोनी के मोहम्मद यूनुस और मुख्तियार निवासी महू।
  • वार्ड क्रमांक 6 में स्थित अग्रवाल कॉलोनी के शैलेन्द्र पिता प्रहलाद अग्रवाल निवासी पीथमपुर।
  • वार्ड क्रमांक 6 में स्थित शांति नगर के शैलेन्द्र पिता प्रहलाद अग्रवाल निवासी पीथमपुर।
  • वार्ड क्रमांक 15 में स्थित कैलाश कॉलोनी पीथमपुर के लक्ष्मीनारायण पिता नन्दराम, कैलाशचन्द, रतनसिंह, निरंजन, हीरालाल पिता रामकिशन लोधी निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर।
  • वार्ड क्रमांक 15 में स्थित देवश्री कॉलोनी पीथमपुर के निर्भयसिह पिता पन्नालाल, बापूसिंह, बरसीबाई पिता मांगीलाल, करण, सुमित, सीमाबाई, मायाबाई, शकुबाई पिता बालाराम, राजूबाई देवा बालाराम, निर्भयसिंह पिता पन्नालाल गुर्जर निवासी पटेल मोहल्ला पीथमपुर।
  •  वार्ड क्रमांक 15 में स्थित वृन्दावन कॉलोनी पीथमपुर के कैलाशचन्द, रतनसिंह, निरंजन, हीरालाल पिता रामकिशन लोधी निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर।
  • वार्ड क्रमांक 16 में स्थित बजरंग कॉलोनी पीथमपुर के तुरखिया बिल्डर्स के अलावा दशरथ, मदन, छगन पिता रामचंद्र, चितरंजन।
  • वार्ड 18 स्थित मुन्नी नगर कॉलोनी पीथमपुर की मुन्नी बाई रघुवंशी।
  • अकोलिया वार्ड 18 स्थित रामचंद्र नगर कॉलोनी पीथमपुर के रामचंद्र लालजी खाती अकोलिया, पीथमपुर।
  • वार्ड 18 स्थित मदन कॉलोनी अकोलिया के मदन सिंह पिता साहब सिंह रघुवंशी निवासी अकोलिया पीथमपुर

Next Post

केरल यात्रा वृत्तांत भाग-10 : देश के बाकी अभ्यारणों की तरह ‘पेरियार’ में भी नहीं दिखे बाघ

Thu Aug 29 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल कभी ना भूलने वाले पारंपरिक दोपहर भोजन के बाद हमें जाना था इडुक्की और पथानामथिट्टा जिलों में फैली हुयी पेरियार झील को और उसके अंदर स्थित पेरियार नेशनल पार्क को देखने जो थेक्कड़ी का मुख्य आकर्षण है। थेक्कड़ी केरल और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित इसका थेक्कड़ी […]