जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उज्जैन ब्लॉक ने जीता फाइनल मुकाबला

180 खिलाडिय़ों में से 36 खिलाडिय़ों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में विद्यालयीन जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 180 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें से 36 खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष दिनेश जाटवा, सचिव जितेंद्र मुकाती तथा संयोजक रितु शर्मा, कोच योगेश बंदेवार, अंकित बाहेती व मोतीलाल डागरे द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले संपन्न किए गए तथा इन तीनों आयु वर्गों में उज्जैन ब्लॉक के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों ने फाइनल जीता।

आगामी संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ों के नाम बालिका वर्ग में वानधी चौधरी, आशी यादव, अद्विका सिंह, सिद्धि मिश्रा, आराध्या हरभजनका, शिविका मेहरा, नियति चनंदनानी, अक्षिता जयसवाल, त्रिषा गोखरू, इति तिवारी, तनुष्का चौहान, अनिका बाहेती, अमीषा यादव, धैर्या शर्मा, अमरीन बंदूकवाला, सानिया खान, अदिति शर्मा, दिव्या पाटीदार.

बालक वर्ग में लविन कुल्हाड़े, मयंक परमार, रिधान गुंजाल, धैर्य दुबे, समकित बाजपेई, आराध्य नामदेव, अर्पण कव्या, आदर्श मेवाड़ा, ओजस मित्तल, देवाशीष जडिया, भव्यम जैन, हर्ष प्रजापत, आशुतोष आंजना, मनन नटानी, शिवांश राठौर, अंकित, पार्थ चौरडिया अंश मित्तल हैं।

इनमें से चयनित 21 खिलाड़ी विक्रमादित्य बैडमिंटन क्लब के कोच योगेश वंदेवार से प्रशिक्षण ले रहे हैं। आयोजक रितु शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विकास सिरोंदिया, यश यादव, मोनिका खलोटिया, संस्कार चौरसिया व हर्ष बघेल ने निभाई।

Next Post

दूसरी पत्नी के पोतों ने रुपए के लालच में की थी बुजुर्ग की हत्या

Sat Aug 31 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित योगीपुरा में रहने वाले सेवानिवृत्त निगमकर्मी बुजुर्ग मोहन लाल की हत्या उसकी दूसरी पत्नी के पोतों ने रुपए के लालच में की थी। हत्या के तत्काल बाद वे भाग गए और राजस्थान के निंबाहेडा में चैकिंग के दौरान पकड़ाए। पुलिस ने तलाशी ली तो […]