दूसरी पत्नी के पोतों ने रुपए के लालच में की थी बुजुर्ग की हत्या

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित योगीपुरा में रहने वाले सेवानिवृत्त निगमकर्मी बुजुर्ग मोहन लाल की हत्या उसकी दूसरी पत्नी के पोतों ने रुपए के लालच में की थी। हत्या के तत्काल बाद वे भाग गए और राजस्थान के निंबाहेडा में चैकिंग के दौरान पकड़ाए। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपियों के पास लाखों के आभूषण मिले।

आशंका होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने निंबाहेडा पुलिस के सामने उज्जैन में दादा की हत्या करना कबूल कर लिया। इसके बाद निंबाहेडा पुलिस ने उज्जैन पुलिस को सूचना दी। उज्जैन पुलिस दोनों आरोपी पोतों को राजस्थान के निंबाहेडा से लेकर आ गई है।

टीआई ने बताया सावन माह शुरू होने पर राजस्थान में रहने वाले मोहनलाल की दूसरी पत्नी के पोतें दिलखुश और बालकृष्ण उज्जैन काम करने के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने बुजुर्ग के घर में रखे हुए आभूषण देखे और नीयत खराब हो गई। दोनों ने योजना बनाई कि यहां से आभूषण चोरी कर फरार हो जाएंगे।

गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात वे आभूषण चोरी कर रहे थे तभी बुजुर्ग मोहन लाल ने उन्हें देखकर उन्हें रोकना चाहा लेकिन आरोपियों ने उनके सिर पर वार कर दिया। जिससे वे गश खाकर जमीन पर गिर गए। आरोपी उन्हें बेहोंश समझकर आभूषण लेकर फरार हो गए। वे सीधे राजस्थान के लिए रवाना हुए जहां निंबाहेडा पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी घबरा गए और पूछताछ में उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। उज्जैन पुलिस टीम आरोपियों को निंबाहेडा से पकडक़र ले आई है। पुलिस ने बताया एक आरोपी ११ वीं का छात्र हैं जबकि दूसरा भीलवाड़ा की फैक्टरी में काम करता है।

दुकान के सामने बोर्ड लगाने की बात पर मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित हरसिद्धि की पाल के समीप अपनी दुकान के सामने टेबल लगाने की बात को लेकर दुकान दार और गुमटी संचालक के बीच मारपीट हाूे गई। पुलिस ने बताया माया पिता फातिया चौहान निवासी कहारवाड़ी अपनी गुमटी संचालित करता है। उसने अपना बोर्ड लगाया था इसी बात को लेकर दुकान संचालक देवेंद्र महावर और राहुल महावर सहित उसक ी दुकान के कर्मचारी ने माया से मारपीट कर दी। पुलिस ने देवेंद्र और राहुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

पौने दो किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sat Aug 31 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित जंतर-मंतर मोक्षधाम मंदिर के समीप से पुलिस ने १ किलो ८५० ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्करी के लिए गांजा लेकर आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गांजे की थैली के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर […]