उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित जंतर-मंतर मोक्षधाम मंदिर के समीप से पुलिस ने १ किलो ८५० ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्करी के लिए गांजा लेकर आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गांजे की थैली के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। बाजार में इसकी कीमत २० हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला जांच में लिया और गांजा तस्करी कहां से कहां की जा रही थी एवं इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी कहां से लेकर आया इसकी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोक्षधाम मंदिर के पास एक संदिग्घ व्यक्ति गांजा लेकर निकलने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए पते पर पहुंचे। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति मोक्षधाम मंदिर के पास हाथ में थैला लिए हुए मंदिर के पीँछे खड़ा था।
जैसे ही पुलिस पहुंची वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और थाने लेकर आए। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि पिता बाबूलाल निवासी सांदीपनि नगर ढांचा भवन बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से १ किलो ८५० ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपरारध दर्ज कर मामला विवेचा में लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी रवि के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में जुआं-सट्टा, मादक पदार्थ की तस्करी सहित अन्य धाराओं में कुल ५ प्रकरण पहले से दर्ज हंैं।