स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चे घायल

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के सागर विद्या निकेतन की बच्चों से भरी स्कूल बस शनिवार दोपहर पलट गई। जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। बस में सवार बच्चों को घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को दोपहर 2:30 बजे के लगभग सागर विद्या निकेतन स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को छोडऩे ग्राम भंडावद एवं गोयल जा रही थी। तभी नगर से एक किलोमीटर दूर छापीहेड़ा रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के पास बस पलट गई। घटना के बाद राहगीरों द्वारा बस में से स्कूली बच्चों को बाहर निकल गया जिनमें से दो बच्चों जीविका पिता संजय उम्र 8 वर्ष निवासी गोयल एवं लक्ष्य पिता राकेश उम्र 8 वर्ष निवासी गोयल को चोट आने पर सिविल अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया।

ड्राइवर तेज गति से लापरवाही पूर्वक चला रहा था बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सागर विद्या निकेतन स्कूल बस का ड्राइवर तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक बस चल रहा था जिसके चलते वहां बस पर से अपना संतुलन खो बैठा और बस सडक़ से नीचे स्थित खंती में पलट गई। उक्त घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके चलते कुछ देर के लिए सडक़ पर जाम लग गया वहीं बच्चों के पालक भी घटना भी जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंच गए व बच्चों के हाल-चाल जानने लगे।

बाल बाल बच्चे स्कूली बच्चे

जिस स्थान पर बस पलटी उसके पास ही 33 केवी की विद्युत लाइन का पोल स्थित था गनीमत रहे की बस उसे विद्युत पोल से नहीं टकराई अनीता बड़ा हादसा घटित हो जाता। घटना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा बस में बैठे अन्य बच्चों को दूसरी बस से उनके ग्राम भेजा गया वहीं पुलिस द्वारा धारा 281,125 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी पहुंचे ग्राम गोयल

सागर विद्या निकेतन की स्कूल बस के पलटने में ग्राम गोयल के घायल दो बच्चों का कुशलक्षेम जानने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, एसडीओपी देवनारायण यादव एवं थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ग्राम गोयल पहुंचे एंव घायल दोनों बच्चों तथा उनके परिजनों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते एक ही बस चलती है दो-तीन रूट पर

नगर में संचालित अधिकांश स्कूलों में एक ही बस दो-तीन रूट पर चलती है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र से जल्दी बच्चों को स्कूल लाने के चक्कर में ड्राइवर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से बस चलाते हैं वह स्कूल प्रबंधन के लापरवाही से इस प्रकार की घटना घटित होती है।

 

Next Post

धार में ढाई साल की बच्ची की हौज में डूबने से मौत

Sat Aug 31 , 2024
थानों की सीमाओं में उलझी पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए परेशान होते रहे परिजन धार, अग्निपथ। शहर की दीनदयालपुरम कॉलोनी में ढाई साल की एक बच्ची की हौज में गिरने से मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद पुलिस थानों की सीमा को लेकर उलझन के चलते परिजनों को उसके […]