धार में ढाई साल की बच्ची की हौज में डूबने से मौत

थानों की सीमाओं में उलझी पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए परेशान होते रहे परिजन

धार, अग्निपथ। शहर की दीनदयालपुरम कॉलोनी में ढाई साल की एक बच्ची की हौज में गिरने से मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद पुलिस थानों की सीमा को लेकर उलझन के चलते परिजनों को उसके पोस्टमार्टम के लिए परेशान होना पड़ा।

परिजनों ने बताया कि तिरला के बाकली कला निवासी राहुल अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ दीनदयालपुरम कॉलोनी में रहने आए थे। शनिवार दोपहर में उनकी ढाई साल की बच्ची शान्वी कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद जब मां ने बाहर आकर देखा तो बच्ची नहीं दिखी। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो मां ने उसे पड़ोस के मकान में बने हौज में देखा तो बच्ची उसमें डूब चुकी थी। मां ने बच्ची को इस हालात में देख हौज में छलाग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंची।

पोस्टमार्टम के लिए परेशान होते रहे परिजन

बच्ची की मौत की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस के जवान एक दूसरे थानों की सीमाओं में उलझ कर रह गए जिससे बच्ची के परिचन घंटो परेशान होते रहे। नौगांव पुलिस मामले को कोतवाली की सीमा में बता रही थी तो कोतवाली के जवान नौगांव पुलिस का मामला बताने लगे। दोनों ही थानों के जवान पूरे मामले को एक दूसरे पर डालने की जुगत में थे। काफी देर बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया।

Next Post

ढांचा भवन में बदमाश युवक कर रहा जमीनों पर कब्जा

Tue Sep 3 , 2024
जनसुनवाई में की शिकायत, कलेक्टर ने दिये कार्रवाई के निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। ढांचा भवन में एक आपराधिक प्रवृत्ति के दबंग व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में कई लोगों और दुकानदारों को परेशान कर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इनके द्वारा आम लोगों को ब्याज पर […]