युवती के साथ सडक़ पर छेड़छाड़, लोगों ने बचाया

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में मंगलवार को अपने काम पर जा रही लडक़ी के साथ सरेराह छेड़छाड़ और फिर धमकाने का मामला सामने आया है। लडक़ी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इक्क्ठा होकर युवती को बचाया। घटना सबसे शर्मनाक पुलिस की कार्यशैली रही ,लडक़ी के डायल 100 को सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मामला शहर के व्यस्ततम इलाके दो तालाब का है। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने ऑफिस जाने के लिए निकली थी। सुबह करीब 9.40 पर मुनि नगर के पास इंदौर रोड पर खड़ी होकर अपनी सहेली का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और युवती से छेड़छाड़ करने लगे।

युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगे। आसपास खड़े लोगों ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने डरते हुए घटना बताई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने युवती की मदद करने आए एक बुजुर्ग को भी धमकाया। इस दौरान कुछ अन्य लोग युवती की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने दोनों बदमाशों को धमका कर वहां से भगाया।

युवती ने बताया कि सुबह 9.45 पर डायल-100 से मदद मांगने के लिए सूचना दी। पुलिस पहुंचती इससे पहले यहां के लोगों ने मेरी मदद की और दोनों बदमाशों को वह से भगा दिया। लेकिन पुलिस को आने में काफी समय लग गया।

एक किलोमीटर पहुंचने में पुलिस को 40 मिनट लग गए

माधव नगर थाने से दो तालाब तक की दूरी महज एक किमी होगी। युवती और रहवासियों ने आरोप लगाया कि मदद मांगने के बाद भी पुलिस 40 मिनट बाद पहुंची। युवती ने डॉयल 100 को सुबह 9.45 पर फोन लगाकर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस करीब 10.25 मिनट पर युवती के पास घटना स्थल पर पहुंची तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। दिनदहाड़े हुई घटना में रहवासियों और व्यापारियों ने मदद कर युवती को बचा लिया, लेकिन पुलिस की इस लेट लतीफी से बड़ी घटना भी हो सकती थी।

Next Post

प्रतिदिन जलप्रदाय की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने दिया आयुक्त कक्ष पर धरना

Tue Sep 3 , 2024
स्ट्रीट लाइट समस्या, ठेकेदारों के भुगतान नहीं होने पर भी की चर्चा उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों द्वारा पार्षद माया त्रिवेदी के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त के कक्ष के बाहर धरना दिया। पर्याप्त वर्षा हो जाने एवं गंभीर डेम में पूर्ण क्षमता से जल भर जाने और डेम […]