प्रतिदिन जलप्रदाय की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने दिया आयुक्त कक्ष पर धरना

स्ट्रीट लाइट समस्या, ठेकेदारों के भुगतान नहीं होने पर भी की चर्चा

उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों द्वारा पार्षद माया त्रिवेदी के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त के कक्ष के बाहर धरना दिया। पर्याप्त वर्षा हो जाने एवं गंभीर डेम में पूर्ण क्षमता से जल भर जाने और डेम के गेट खोले जाने के बाद भी नियमित जल प्रदाय प्रदाय न करने पर धरना दिया गया।

मंगलवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस के पार्षद गणों ने पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी की अगुवाई में शहर में आमजन की लगातार वर्षा प्रारंभ होने के बाद से पेयजल सप्लाई प्रतिदिन करने की जो मांग थी जो अब 1 सितंबर 2024 को गंभीर डेम पूर्ण क्षमता क्षमता से भर जाने के बाद पूरी हो गई। भगवान महाकाल और इंद्रदेव का डेम पर पूजन निगम द्वारा किए जाने के बाद भी प्रतिदिन पेयजल प्रदाय नहीं करने पर कांग्रेस के पार्षद गणों ने धरना दिया।

नगर निगम आयुक्त को अपने-अपने वार्डों में विभिन्न प्रकार से निर्माण सफाई एवं पानी को लेकर आ रही समस्याएं व स्ट्रीट लाइट से लगातार आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर करने की बात कही। ज्ञात रहे पूर्व में भी आयुक्त के साथ कांग्रेस पार्षदों की चर्चा हुई थी, परंतु चर्चा पर आज तक नगर निगम द्वारा अमल नहीं किया गया। इस कारण सभी पार्षदों में आक्रोश था।

धरना एवं निगम आयुक्त से हुई चर्चा में नगर निगम उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र गब्बर कुवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला, पार्षदगण इमरान खान, छोटेलाल मंडलोई, श्रीमती सपना सांखला, प्रेमलता रामी, नाजिया कुरैशी, पंडित अर्पित दुबे , पूनम मोहित जायसवाल, निकिता मालवीय, नजमा बी, फिरोज पठान उपस्थित थे। चर्चा में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा वार्डों की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने एवं नियमित पेयजल प्रदाय करने को लेकर कार्ययोजना बनाकर शुरू करने की बात कही।

ठेकेदारों का भुगतान किया जाय

इस अवसर पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया गया कि निगम द्वारा ठेकेदारों का भुगतान रोके जाने और कोई भी नवीन कार्य ठेकेदारों के न लेने से निगम के माध्यम से नगर का जो विकास होना चाहिए वह विगत 2 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, इसलिए ठेकेदारों को भी भुगतान कर विश्वास में लेकर सभी वार्डों में कार्य की सुलभ व्यवस्था करें।

Next Post

शाही सवारी के लाइव प्रसारण में आपत्तिजनक कमेंट, प्रकरण दर्ज

Tue Sep 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल की शाही सवारी के दौरान सोमवार 2 सितंबर को सोशल मीडिया पर चल रहे लाइव प्रसारण में एक इंस्टाग्राम यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट किया है। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता नाराज होकर थाने पहुंच गए और कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक के कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज […]