आत्महत्या के मामले में एसआई को भी आरोपी बनाएं

सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पोलायकलां, अग्निपथ। धार जिले के धरमपुरी में धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम मेहगांव मे पिता पुत्र की आत्महत्या की घटना को लेकर मंगलवार को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पोलायकलां तहसीलदार सोनम शर्मा को सौंपा गया। जिसमें आरोपियों में थाने के एसआई नरबतसिंह ठाकुर को शामिल कर उसे निलंबित करने की मांग भी की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि पंडित अजय दुबे और पुत्र शंशाक दुबे को जबरजस्ती झूठे केस में फंसाया गया था और लगातार पुलिस उन्हें मानसिक तौर पर प्रताडि़त कर रही थी। जिससे तंग आकर पिता-पुत्र ने नर्मदा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। मामले में तीन दिन बाद ब्राह्मण समाज के द्वारा थाने का घेराव करने के बाद प्रकरण दर्ज करना पुलिस की कार्य प्रणाली पर संदेह पैदा करता है।

प्रकरण के आरोपियों में धामनोद थाने पर पदस्थ एसआई को भी आरोपी शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि एसआई ने भी मृतकों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया और वे भी आरोपीगणों का सहयोग प्रदान कर रहे थे। उनकी मौजूदगी में आरोपीगण द्वारा मृतकों के साथ मारपीट की गई थी।

ज्ञापन में मृतक परिवार के किसी एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और धामनोद थाने पर पदस्थ एसआई नरबत सिंह ठाकुर को निलंबित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने के दौरान राजेंद्र व्यास, पुरुषोत्तम शास्त्री, निशिकांत व्यास, नरेन्द्र पालीवाल, घनश्याम दीक्षित, मोहन शर्मा, नरेश दीक्षित, लोकेश दीक्षित, विवेक त्रिवेदी सहित बाह्मण समाज के लोग शामिल थे।

Next Post

कार्यक्रम के लिए दलित परिवार को दिया मांगलिक परिसर, विरोध के बाद निरस्त की अनुमति

Tue Sep 3 , 2024
सडक़ पर करना पड़ा आयोजन शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर ग्राम पतोली में मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत करवाया। अधिकारियों ने बताया कि अनुमति दी गई थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति […]

Breaking News