नानाखेड़ा बस स्टैंड पर गुंडों ने की करतूत
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर विश्राम कर रहे यात्रियों से गुंडों द्वारा लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। गुंडों ने विश्राम करने के बदले यात्रियों से रुपए की मांग की थी नहीं देने पर बदमाशों ने यात्रियों को पीटा। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ के दलेलपुरा में रहने वाले दो दर्जन से अधिक महिला पुरूष 6 बच्चों के साथ रामदेवरा गए थे। लौटते वक्त वे रात के समय नानाखेड़ा बस स्टैंड पर रूक गए। रात करीब 10 बजे 8-10 बदमाश लाठी-डंडे लेकर आए और यात्रियों से मारपीट की गई। वारदात में ड्राइवर और एक किशोर घायल हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस ने एफआई आर दर्ज करने के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कमल सिंह दांगी पिता बालूसिंह दांगी की रिपोर्ट पर संदीप मालवीय, गोलू उर्फ प्रताप राव, रवि बोलानो, आदि के खिलाफ केस दर्ज किया है। बोलेरेो मालिक जगदीश तंवर ने बताया सभी यात्री बस स्र्टैंड पर विश्राम की तैयारी में थे। बदमाश आए और बस स्टैंड पर सोने के बदले रुपए की मांग की। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान जगदीश की जेब में रखे 7 हजार रुपए भी गिर गए जो बदमाश उठाकर ले गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।