इंदौर से नागलवाड़ी जा रहा था पूरा परिवार, दो गंभीर घायल
धार, अग्निपथ। आगरा-मुंबई हाईवे स्थित गणपति घाट एक दर्दनाक हादसे में मां और एक सात साल के बेटे की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। जिनका उपचार धामनोद अस्पताल में जारी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि काफी देर तक पूरा परिवार कार के अंदर फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल रैफर किया। पूरा परिवार इंदौर से नांगलवाड़ी कार्यक्रम में जा रहे था।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर घाट उतर रहा ट्राले (एमपी 09 एचएच 1483) के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से ट्राला ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार को अपनी चपेट में ले लिया। घाट में ट्राले की जोरदार टक्कर लगने से कार सडक़ पर पलट गई। हादसे के बाद पूरा परिवार कार के अंदर फंस गया।
सूचना पर पहुंची धामनोद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे सदस्यों को बाहर निकल कर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में अनिता पति दीपक (26 वर्ष) और उनके पुत्र प्रयाण उर्फ कृष्णा (7 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वहीं अनिता के पति दीपक (40) एवं ससूर कमल (60 वर्ष) घायल हो गए।
हादसे के बाद आगरा-मुंबई पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सडक़ से हटाकर वाहनों का आवगमन शुरू करवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। धामनोद के गुजरी स्थित गणपति घाट हादसों का पर्याय बन चुका है। इस घाट पर सैंकडों लोग अपनी जान गवा चुके है। 2009 से अभी तक 400 लोगो की मौत इस घाट पर हादसों की वजह से हो चुकी है। बुधवार को भी दो लोगों की मौत हो गई।