मां कालिका के दरबार जाने के रास्ते में अवैध पार्किंग को नपा ने हटाया

भक्तों ने विरोध जताकर मांगी थी सीएम से हेल्प

फोटो- 1 व 2
बडऩगर, अग्निपथ। नगर की प्रसिद्ध धरोहर किला प्रांगण में स्थित चमत्कारी मां नागणेचा ( माता कालिका) के दरबार में जाने वाले रास्ते पर नीचे खुली जगह में अज्ञात लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से अपने चौपहिया-भारी वाहन खड़े कर अवैध पार्किंग बना दी गई थी। जिसे गत दिवस नपा द्वारा हटा दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि उक्त समस्या दिन ब दिन अस्थाई अतिक्रमण के रूप में अपने पांव पसार रही थी। भक्तो की शिकायत के बाद भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लगभग 80 लोगों ने इस बारे में विरोध दर्ज कराकर इस समस्या के निराकरण की मांग की थी। भक्तों की भावना से परिचित होते हुए दैनिक अग्निपथ द्वारा भी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। ऐसे में सीएम हेल्पलाइन के दबाव के चलते लगभग 22 दिन बाद समस्या पर संबंधित प्रशासन का ध्यान गया व यहां से वाहन हटाए गये।

तार फेंसिंग की मांग

इतनी बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद यहां अवैध रूप से खड़े वाहनो को हटाकर अवैध पार्किंग को हटाऐ जाने पर भक्तो ने संबंधित प्रशासनिक नुमांइदो व हस्तक्षेप करने वाले जन प्रतिनिधिगण सहित सीएम हेल्पलाइन का धन्यवाद दिया है। वहीं भक्त नो पार्किंग के लगाऐ गये बोर्ड से संतुष्ट नही है।

उनकी मांग है कि इस समस्या का स्थाई निदान किया जाऐ भक्तो का कहना है कि दो दिन पहले जब यहां से वाहन हटाए गये थे। किन्तु फिर किन्ही लोगो द्वारा वाहन खड़े कर दिए गये थे। ऐसे में यहां तार/जाली फेंसिंग आदि हो ताकी फिर से लोग यहां पर वाहन का जमावड़ा न हो।

दबंगों की दबंगाई के आगे प्रशासन भी बना पंगु

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। आजादी के 78 साल बाद भी आज की ग्रामों में दबंगों के जलवे देखने-सुनने को मिल जाते है। इन रसूखदारों के आगे प्रशासन भी पंगु बन जाता है। ऐसे लोगों के कारण गरीबों का आज भी बुरा हाल है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत जलोद संजर में देखने को मिला।

इस पंचायत के अंतर्गत भेरूपचलाना मार्ग पर हरिजन बस्ती में पानी की निकासी रोक देने से 2 माह से इस बस्ती के लोग पानी व गंदगी में ही रह रहे है। गांव के धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि विगत 50 वर्षों से गाँव के पानी की निकासी भेरूपचलाना मार्ग की ओर होती आ रही है। इस बार कुछ लोगों ने आगे भराव कर पानी रोक दिया।

इस कारण पूरी बस्ती कई दिनों से पानी भरा है। आने जाने वालों को परेशानी हो रही। समस्या से पंचायत सचिव व सरपंच, पंचों को अवगत भी कराया पर कोई हल नहीं निकल रहा है। अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार कार्यालय में भी आवेदन जुलाई में दिया था। वहाँ से पटवारी मौका देखने आये उसके बाद अभी तक कुछ नहीं हुआ।

पटवारी ने बताया कि जिन लोगों ने पानी की निकासी रोकी इन्हें समझाया पर कोई भी समझने को तैयार नहीं हुआ। जांच प्रतिवेदन बनाके तहसीलदार कार्यालय में दे दिया है।

Next Post

खराब मिठाई खाने से बच्चा बीमारी

Wed Sep 4 , 2024
खाद्य विभाग ने लिए सैंपल, मिठाई से आ रही बदबू और लगी फफूंद धार, अग्निपथ। एक रेस्टोरेंट से खरीदी मिठाई खाने से बच्चे की तबीयत बिगडऩे के बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिठाई के सेंपल लिए। बच्चे के परिजन का आरोप है कि मिठाई में बदबू आ रही […]