पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाला, एसपी सेे शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के उज्जैन में पदस्थ एक ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा अपने बुजुर्ग पिता को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पिता ने एसपी प्रदीप शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर बेटे की शिकायत की और गुहार लगाई कि उसे बेटे से गुजारा भत्ता मिले और वह उसे साथ में रखे। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कर्मी को तलब किया है।

एसपी की जनसुनवाई में राजाराम पिता गिरधारीलाल धोलपुरे उम्र ७२ वर्ष शिकायत लेकर पहुंचे थे। राजाराम ने एसपी के समक्ष बताया कि उसका पुत्र परमानंद धोलपुरे विगत ढाई वर्षों से उन्हें परेशान कर रहा है। उसने उन्हें घर से निकाल दिया है। जबकि बेटा पुलिसकर्मी है जिसका बैच नंबर ४६५ हैं। वह यातायात पुलिस थाना उज्जैन में पदस्थ हैं।

पुलिस की नौकरी में होने के बावजूद वह उसे किसी प्रकार की मदद नहीं करता है। धोलपुरे ने जनसुनवाई में शिकायत कर बताया कि बेटे के साथ रहने के लिए बोलने पर वह मना कर देता है और अभद्र व्यवहार करता है। पुलिस बेटा उन्हें भोजन तक की मदद नहीं करता है। बेटा बोलता है कि पिता ने उसके लिए कुछ भी नहीं किया वो जो कुछ भी बना है उसके अपनी मेहनत से बना है।

बुजुर्ग ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई है कि उसका बेटा और पोता दोनों अच्छा कमाते हैं वे इतनी मदद कर दे कि बीमारी का इलाज और भोजन मिल जाए। बुजुर्ग ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बेटे पर समुचित कार्रवाई के लिए निवेदन किया है।

Next Post

कई प्रोफेसर कुलगुरु पद की दौड़ में शामिल, 6 ने आवेदन पत्र जमा किये

Thu Sep 5 , 2024
विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे का कार्यकाल 14 सितंबर को हो रहा समाप्त उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में कुलगुरु का चार वर्षीय कार्यकाल 14 सितंबर को समाप्त हो रहा है। राजभवन से कुलगुरु चयन के लिए विज्ञापन की अंतिम तिथि तक विक्रम विश्वविद्यालय से ही चार प्रोफेसर […]