उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाताखेड़ी में डीजे संचालक ने लाठी मारकर तहसीलदार इरशाद खान का सिर फोड़ दिया। गंभीर घायल अवस्था में तहसीलदार खान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया महिदपुर के पाताखेड़ी गांव में रामदेव बाबा का मेला लगता है। यहां मेले में चल समारोह निकाला जा रहा था। इस दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करने के लिए तहसीलदार ने कहा। इस पर डीजे संचालक ने विवाद कर उन पर हमला कर दिया। लाठी की चोंट से तहसीलदार खान के सिर में गंभीर चोंट लगी है।
घायल हालत में तहसीलदार को झारडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया डीजे बजाने पर बैन लगा हुआ है। इसके बावजूद डीजे बजाया जा रहा था। चिकली गांव के रहने वाले आरोपी डीजे संचालक धीरज एवं विनोद दोनों भाई हैं जिनके द्वारा डीजे बजाया जा रहा था।
तहसीलदार ने शासन के निर्देशानुसार डीजे बंद करने के लिए निर्देशित किया था। इसी पर विवाद कर दोनों भाईयों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। डीजे भी जब्त कर लिया गया है। तहसीलदार खान ने कहा कि डीजे पर दो लडक़े थें। उनमें से एक ने उनके सिर पर डंडा मारा। टीआई ने एक लडक़े को पकडा भी लेकिन वह छूटकर भाग गया।
तेज आवाज में गाना बजा रहा था डीजेवाला
तहसीलदार इरशाद खान ने बताया कि मेले के दौरान विधायक का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे संचालक तेज आवाज में गाना बजा रहा था।उसको कई बार माईक से अनाउंस कर डीजे बंद करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पटवारी के साथ उसे समझाने गए थे कि डीजे थोडी देर के लिए बंद कर ले।
बात कर ही रहे थे कि डीजे पर बैठे दो लोगों में से किसी ने लोहे की रॉड या लाठी से हमला कर दिया। तहसीलदार कुछ समझ पाते इतनी देर में उनके सिर से खून बहने लगा। तहसीलदार के सिर में तीन टांके आये हैं। डॉक्टर ने उन्हें उपचार के लिए उज्जैन रैफर किया है।
पुलिस वाहन ने मां-बेटी को टक्कर मारी मंत्री ने घायलों को अस्पताल भेजा
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड़ पर शनि मंदिर के समीप मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। घटना में दोनों को चोंट लगने से मां-बेटी घायल हो गई। मंत्री सिलावट ने काफिला रुकवाया और जिस गाड़ी से टक्कर लगी थी उसी गाड़ी से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गुरुवार को उज्जैन आए मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान डेंडिया की रहने वाली प्रभा जायसवाल अपनी बेटी साक्षी के साथ फ्रीगंज के मार्केंट जा रही थी। रूद्राक्ष होटल के सामने शनि मंदिर के पास मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी एमपी 13 बीए 4101 ने एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी से जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। प्रभा जायसवाल के पुत्र हेमंत ने बताया कि मां और बहन दोनों को चोंट लगी है।