नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सेवाएं देने वाले 26 डॉक्टर्स का अभिनंदन

उज्जैन, अग्निपथ। प्रेमछाया परिसर में उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक, महाराणा प्रताप सहकारी साख संस्था, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में हृदय रोग, दमारोग, छाती रोग, स्त्री रोग, कैंसर रोग, नाक, कान, गला रोग, नेत्र रोग, फिजियोथैरेपी, हड्डी रोग, सहित कई जटिल बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर एवं सर्जन डॉ.नरेंन्द्र गोमें, डॉ.जितेन्द्र रायकवार अध्यक्ष ऊॅ़ साई फरिश्ते फाउंडेशन सहित 26 चिकित्सकों नें अपनी सेवाएं दी, जिसका लाभ लगभग 1075 जरुरतमंदों ने लिया।

शिविर में सेवाएं देने वाले 26 चिकित्सकों सहित चिकित्सा स्टाफ का उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल, उपाध्यक्ष ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट, मुख्य महाप्रबंधक-एस.एन.सोमानी, महाराणा प्रताप सहकारी शाख संस्था के अध्यक्ष सुरेशसिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष अशोकसिंह तोमर एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष अभिषेक सिंह बेस, कोषाध्यक्ष मलखानसिंह दिखित द्वारा अभिनंदन किया गया।

275 जरुरतमंदो को नि:शुल्क चश्में वितरित किये गये एवं रक्तदान किया गया। इस अवसर पर तीनों संगठनों के पदाधिकारी सहित गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित है।

Next Post

उज्जैन में शर्मनाक हालात, सडक़ पर दुष्कर्म

Fri Sep 6 , 2024
डेढ़ साल में 240 दुष्कर्म, 2019 के बाद नहीं मिली किसी आरोपी को सख्त सजा उज्जैन, (मोरेश्वर राव उलारे) अग्रिपथ। जिले में दुष्कर्म के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिले में विगत डेढ़ साल में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के 240 मामलों में प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें […]