रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री के गले से सोने की चेन खींचकर भागा आरोपी बीएड का छात्र

chain snatching

पुलिस ने गिरफ्तार किया, बोला- खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं थे

उज्जैन, अग्रिपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठी महिला यात्री के गले से एक युवक सोने की चेन खींचकर भाग गया। जीआरपी के जवानों ने स्टेशन के बाहर से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खरगोन का रहने वाला है और बीएड का छात्र है।

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि कल रात 10 बजे अहमदाबाद निवासी ममता पति भरत यादव उम्र 50 वर्ष प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बैठकर गांधी नगर जाने वाली ट्रेन शांति एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक युवक उनके पास आया और गले में पहनी सोने की चेन खींचकर भागने लगा। । महिला ने जोर से शोर मचाया तो मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेन लेकर भाग रहे युवक का पीछा कर उसे स्टेशन के बाहर से पकड़ लिया।

आरोपी के पास से महिला की चेन भी बरामद हो गई है। थाने पर आरोपी को लाया गया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन पिता सुरेश निवासी खरगोन बताया। युवक ने बताया कि वह सागर में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा है। कल दोपहर वह उज्जैन आया था यहां उसके पास खर्च चलाने के लिए रुपए नहीं बचे थे। इसलिए उसने चेन खींचने की वारदात की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जेल महानिदेशक ने भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण किया

उज्जैन, अग्निपथ। जेल महानिदेशक गोविंद प्रताप सिंह ने गुरुवार को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल अधीक्षक से जेल में संचालित समस्त गतिविधियों तथा सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।

जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि जेल में आवश्यकता अनुसार नवीन निर्माण कार्य एवं मरम्मत कार्यों के लिये प्राक्कलन भेजने के निर्देश जेल महानिदेशक द्वारा दिये गये। केन्द्रीय जेल पर नवीनीकरण एवं उन्नयन हेतु हर आवश्यक बजट आवंटन करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जेल महानिदेशक ने जेल की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त जेल स्टाफ उपस्थित था।

Next Post

पशुओं को पटरी पर आने से रोकने के लिए रेलवे बना रहा 160 किमी लंबी बाउंड्रीवाल

Fri Sep 6 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम मंडल के उज्जैन-देवास-इंदौर खंड में 11 किलोमीटर खंड में पशुओं को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए सेफ्टी फेंसिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मंडल के नागदा-भोपाल खंड में 21 किलोमीटर, रतलाम-खंडवा सेक्शन में 4 किमी, चंदेरिया-मंदसौर के मध्य 6.20 किमी तथा मंदसौर रतलाम […]