चरक भवन में आरएमओ कार्यालय शिफ्ट, आज से होगा शुरू

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल को चरक भवन के साथ माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज बनने के मंजूरी के बाद अस्पताल की कुछ यूनिट चरक में शिफ्ट हो चुकी है। शुक्रवार को आरएमओ कार्यालय भी चरक भवन में शिफ्ट कर दिया गया। अब इमरजेंसी कक्ष भी इसके बाद शिफ्ट किया जाना है, लेकिन इसके पूर्व आईसीयू को शिफ्ट करना जरूरी रहेगा।

शहर में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की लंबे समय से मांग उठने के बाद शासन-प्रशासन द्वारा जमीन की तलाश की जा रही थी। योजना के बाद तय किया गया कि मेडिकल कॉलेज को शहर के मध्य जिला अस्पताल परिसर में बनाया जायेगा। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद 6 मंजिला बनाये जाने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर न जमीनी परीक्षण शुरू किया गया। जो पूरा हो चुका है।

अब अस्पताल भवन को तोडऩे की तैयारी हो रही है। जिसका टेंडर भी पास हो चुका है। जिसके चलते जिला अस्पताल के – वार्डों और यूनिट को चरक भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। आदेश का पालन करते हुए सर्जरी, ईएनटी, आर्थो और मनकक्ष की ओपीडी की शुरूआत चरक में कर दी गई। शुक्रवार को आरएमओ कार्यालय को भी शिफ्ट किया गया।

सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित होने वाले आरएमओ कार्यालय को भी शुक्रवार को चरक भवन में शिफ्ट कर दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने अपनी मौजूदगी में चरक भवन के ग्राउंड फ्लोर के कक्ष क्रमांक- 3६ में सारा सामान शिफ्ट करवा दिया। आज सुबह 9 बजे से यहां पर कार्य भी कर्मचारियों द्वारा प्रारंभ कर दिया जायेगा। हालांकि अभी इमरजेंसी कक्ष को शिफ्ट किया जाना है, लेकिन इसके पहले जिला अस्पताल में संचालित आईसीयू को यहां पर शिफ्ट किया जायेगा। 6 मंजिला चरक भवन में दवा वितरण केन्द्र भी तैयार कर लिये गये है। संभावना जताई जा रही कि सितंबर माह के अंत में संभाग का सबसे बड़ा 700 बिस्तर वाला जिला अस्पताल हमेशा के लिये बंद हो सकता है।

इनका कहना

शुक्रवार को आरएमओ कार्यालय चरक भवन में शिफ्ट कर दिया है। शनिवार से यहां पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
– डॉ. अजय दिवाकर, सिविल सर्जन

डॉ. निधि जैन को बनाया आरएमओ

सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर ने गुरुवार को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ. निधि जैन, चिकित्सा अधिकारी, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन उज्जैन को आगामी अन्य आदेश तक आरएमओ जिला चिकित्सालय उज्जैन का प्रभार सौपा दिया है। ज्ञात रहे कि काफी समय से मनोरोग विशेषज्ञ डॉँ. नीतराजसिंह गौड़ जिला चिकित्सालय के आरएमओ का प्रभार संभाल रहे थे।

Next Post

उज्जैन में श्रीकृष्ण की ससुराल ऐसे तो शिव उनके साले हुए..!

Sat Sep 7 , 2024
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का विवादित बयान; मथुरा के संतों में नाराजगी उज्जैन, अग्निपथ। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने उज्जैन का जिक्र करते हुए एक विवादित बयान दिया है जिससे संतों में आक्रोश है। मथुरा के संतों का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य ने प्रभु शिव को श्रीकृष्ण का साला बताया है। जबकि ऐसा कोई […]