कार-मेटाडोर की भिड़ंत एक की मौत, दो घायल

उज्जैन, अग्निपथ। कानीपुरा रोड़ पर तराना के समीप मेटाडोर और कार के बीच भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हैं। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया शाजापुर के रहने वाले नारायण पिता गंगाराम गुर्जर की मौत हुई है।

शुक्रवार को वह ग्राम खजूरिया अपनी भतीजी रानी और भतीेजे धर्मेंद्र को लेने के लिए आया था। शाम के समय वह भतीजी-भतीजे को लेकर वापस जा रहा था। शाम को जब वह कानीपुरा मार्ग से होते हुए तराना के समीप पहुंचा था तभी सामने की ओर से एक मेटाडोर तेज गति और लापरवाही पूर्वक आया और कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में नारायण मौके पर ही नारायण की मौत हो गई थी। जबकि भतीजी रानी और भतीजा धर्मेंद्र गंभीर घायल हुए।

मौके पर तराना थाना पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। दोनों बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रेती घाट पर डूबे युवक का शव मिला

उज्जैन, अग्निपथ। तीन दिन पहले रेती घाट पर नहाने गए तीन युवकों में से एक युवक गहरे पानी में जाकर डूब गया था। शनिवार सुबह रेती घाट पर ही उसकी बॉडी फूलकर ऊपर आ गई।पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया अरमान उम्र 18 साल निवासी उत्तरप्रदेश अपने साथी अरूण और मोइन के साथ उज्जैन आया था।

तीनों डी मॉर्ट के सामने मैदान में डेरा डालकर रह रहे थे। वे सोफे के कवर और अन्य घरेलू सामान फैरी लगाकर बेचने के लिए उज्जैन आए थे। तीन दिन पहले तीनों रेती घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान अरमान गहरे पानी में जाकर डूब गया। उसे डूबता देख साथियों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर की।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और होमगार्ड के तैराकों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की। तीन दिन तक लगातार तलाश करने के बाद शनिवार सुबह रेती घाट के समीप उसका शव बरामद हुआ। खबर लगने पर मृतक के परिजन उज्जैन आ गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Next Post

दो कार आमने-सामने टकराई, घबराए चालक ने पुल से छलांग लगाई

Sat Sep 7 , 2024
हादसे में चार लोगों को चोंट आई, चालक का सिर फूटा अस्पताल में उपचार जारी उज्जैन, अग्रिपथ। बडनग़र रोड़ स्थित मोहनपुरा ब्रिज पर शनिवार-रविवार रात दो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार तीन लोगों को चोंट लगी है। घटना के बाद चालक ने घबराकर […]