उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित न्यू अशोक नगर में रहने वाली एक महिला के घर में सैक्स रैकेट चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के घर में दबिश दी तो यहां से दो महिलाएं तीन कम उम्र के तीन किशोर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जो तीन किशोर पकड़ाए हैं उनकी उम्र को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है यदि वे नाबालिग हुए तो महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अपितु युवकों पर सख्त कार्रवाई होगी।
नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कुछ दिनों से न्यू अशोक नगर में रहने वाली एक महिला के घर संदेहास्पद गतिविधियां चल रही थी। आसपास के लोगों ने इस पर आपत्ति ली और पुलिस तक खबर पहुंचाई।शनिवार दोपहर पुलिस ने महिला के घर पर दबिश देकर दो महिला और तीन कम उम्र के किशोरों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
टीआई कनोडिया ने बताया कि तीनों लडक़ों की उम्र को लेकर संशय है वे कम उम्र के नाबालिग दिख रहे हैं। इसलिए उम्र का परीक्षण किया जाएगा यदि बालिग हुए तो उन पर देह व्यापार में संलिप्त होने की कार्रवाई की जाएगी। अपितु महिलाओं के खिलाफ नाबालिगों को बरगलाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
फुटपाथ पर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोयलाफाटक स्थित फुटपाथ पर दुष्कर्म की घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने नागदा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कॉमन षंड्यंत्र सहित भान्यासं की धारा 72, 77, 293 आईटी एक्ट, ह्युमन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
एसपी प्रदीप मिश्रा ने बताया नागदा के प्रकाश नगर का रहने वाला आरोपी सलीम पिता सासिन शाह ने वीडियो बनाकर जिन-जिन लोगों को यह वीडियो भेजा और फिर जिन लोगों ने यह वीडियो आगे वायरल किया उन सभी के खिलाफ कॉमन षंड्यंत्र के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। गौरतलब है कि कोयलफाटक स्थित फुटपाथ पर हुए दुष्कर्म के इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
उसे कोर्ट में पेश करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद महिला को थाने बुलाकर बयान लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी। मामले ने इतना तूल पकड़ा है कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने इसे लेकर बयानबाजी की है।