शाजापुर, अग्निपथ। ग्रामीणों ने तीन लोगों को चोरी की शंका में पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग ही लहसुन चोरी करते हैं। हालांकि पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
शनिवार को कुछ लोग तीन लोगों को पकडक़र कोतवाली थाने लेकर पहुंचे। लोगों का कहना था कि हमने इन लोगों को संदिग्ध अवस्था में डांसी रोड पर घूमते देखा था। तभी से हम लोग इन पर निगाह रख रहे थे। ग्रामीणों ने शंका जाहिर की है कि यही लोग लहसुन चोरी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। जिसमें तीन लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि पुलिस ने तीनो लोगों को ग्रामीणों से छुड़वाया। पुलिस द्वारा तीनो से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार माले की जांच की जा रही है। यदि यही लोग दोषी पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
तीन लाख की लहसुन चुरा ले गए बदमाश
लहसुन के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते लगातार लहसुन चोरी की वारदातें बढ़ रही है। बरवाल रोड पर बने एक निजी गोडाउन से फिर बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र 25 बोरी लहसुन की चोरी कर ली। चोरी की गई लहसुन की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इस समय लहसुन 20 से 25 हजार रुपए क्विंटल बिक रहा है। यही कारण है कि चोर भी इस समय लहसुन पर ज्यादा हाथ साफ कर रहे हैं।
गोडाउन संचालक ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंडी व्यापारी अरशद मंसूरी ने बताया कि वेयरहाउस बरवाल रोड पर है, जहां पर करीबन 50 से ज्यादा बोरिया लहसुन की रखी हुई थी। बीती रात अज्ञात बदमाश ताला तोडक़र 25 बोरी चोरी करके ले गए, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए थी। पिछले वर्ष भी मंडी से हमारी लहसुन चोरी हुई थी।
इस वर्ष जिले के कालापीपल, अवंतिपुर बड़ोदिया और सलसलाई थाना क्षेत्र में भी लहसुन की चोरी की वारदात हो चुकी है। लहसुन मंहगा होने से बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।