धार, अग्निपथ। जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के कारखाना पर छापामार कार्रवाई की। जहां से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए गए। वहीं अंतराज्जयीय अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
सायबर सेल धार एवं गंधवानी थाना पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम बारिया में संगत सिकलीगर के घर पर दबिश देकर उसे व सुरजीतसिंह पिता अजीतसिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल, 1 अधबनी पिस्टल, 8 नग 12 बोर के देशी कट्टे, अवैध फायर आर्म्स निर्माण का कारखाना उपकरण सहित कुल 90 हजार रुपये का माल जब्त किया।
गिरफ्तार शुदा आरोपियो में आरोपी संगत सिकलीगर पर राजस्थान राज्य के जिला चुरु के थानों पर 3 व गंधवानी थाने पर 1 अपराध पंजीबद्ध है। वही आरोपी सुरजीत पर जिला बुरहानपुर के थाना खकनार में 1 अवैध फायर आर्म्स का प्रकरण पंजीबद्ध है।
अवैध फायर आर्म्स का संगठित अपराध होने पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 (4) भी बढाई गई है, जिसके तहत 10 साल का कारवास की सजा का प्रावधान है। पूछताछ में आरोपी संगतसिंह व सुरजीत ने कुछ हथियार ग्राम बारिया के खेल मैदान के पास छुपाकर रखना बताया। आरोपियो की निशादेही पर से थाना गंधवानी ने जिन्हें बरामद किया।
कुंदा नदी में बहे युवक की तलाश जारी
खरगोन, अग्निपथ। प्रशासन की लापरवाही से 6 सितंबर की रात्रि में खरगोन के ईस्लामपुरा और सुखपुरी के बीच कुंदा नदी के रपटे को पार करते समय बाइक सवार मेनगांव निवासी 17 वर्षीय युवक श्रीकृष्ण वर्मा नदी में बह गया है। रहवासियों के अनुसार रपटे पर बाढ़ का पानी तेज प्रवाह से बह रहा है, रपटे पर अनेक गड्ढे पहले से मौजूद हैं।
यह जानकारी होने के बाद भी प्रशासन द्वारा ऐतिहायत के तौर पर रपटे पर मार्ग अवरूद्ध नहीं किया गया। यही लापरवाही युवक की जान लील गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल एसडीएम भास्कर गाचले को एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर रवाना कराया। नदी में बहे युवक की तलाश अभी जारी है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नदी-नालों के पुल-पुलियो एवं रपटों पर पानी हो तो उसे किसी भी स्थिति में पार करने का प्रयास न करें और अपनी जान जोखिम में ना डाले। अपनी सुरक्षा के लिए जब पानी उतर जाए तभी उसे पार करें।