40 दुकानें बनेगी, पार्किंग की होगी अलग से व्यवस्था
बदनावर, अग्निपथ। नगर के पेटलावद रोड पर स्थित इंदिरा गार्डन के समीप नगर परिषद द्वारा बहुप्रतीक्षित पालिका बाजार बनाने जा रही है। जिसका निर्माण 1 करोड 90 लाख लागत से किया जाएगा।
नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने बताया कि पालिका बाजार निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नगर परिषद की बैठक में प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति के बाद ठेकेदार श्री कृष्णा ट्रेडर्स को कार्य आदेश जारी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। पालिका बाजार प्रोजेक्ट के तहत 20 दुकानों का निर्माण तल मंजिल तथा 20 अन्य दुकानों का निर्माण प्रथम मंजिल पर किया जाएगा।
साथ ही यहां पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। पालिका बाजार के निर्माण से न सिर्फ नगर में व्यापार-व्यवसाय को नया आयाम मिलेगा, बल्कि दुकानों की बिक्री से नगर परिषद की आय में इजाफा होगा व युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस कमर्शियल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
1 हजार 135 वर्ग मीटर भूमि में यह प्रोजेक्ट लेगा आकार
इसके निर्माण के लिए गणेश वड़ली स्थित अनुपयोगी पड़े इंदिरा गार्डन व उसके समीप स्थित शासकीय भूमि का चयन किया गया है। 1 हजार 135 वर्ग मीटर भूमि में यह प्रोजेक्ट आकार लेगा।