फायर सेफ्टी के लिए मंदिर परिसर में हाईटेक सिस्टम लगाया, टेम्प्रेचर बढ़ते ही बजने लगेगा अलार्म
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर के गर्भगृह में धुलेंडी पर लगी आग के बाद मंदिर में अब फायर सेफ्टी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में फायर सेफ्टी का हाइटेक सिस्टम लगाया गया है। सोमवार को इसका काम पूरा हो गया है और टेस्टिंग भी की गई है। अब परिसर में कहीं भी आग लगती है तो हाईटेक सिस्टम एक्टिव हो जायेगा और साइरन बजने लगेगा। जिससे तुरंत ही इसकी सूचना बचाव टीम को हो जायेगी।
मंदिर समिति ने दानदाता की मदद से मंदिर की देहरी के पास, गलियारा और नंदी हॉल में आग पर काबू पाने के लिए हाईटेक सिस्टम लगाया है। इस सिस्टम के जरिए आग लगने की स्थिति या फिर तय टेम्परेचर से ज्यादा होने पर आधुनिक सिस्टम के ऑटोमैटिक सेंसर एक्टिव हो जाएंगे और सायरन बजने के साथ वहां लगा फायर एक्सटिंग्विशर एक्टिव होकर आग को बुझाने में मदद करेगा।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में धुलेंडी की सुबह भस्मारती के दौरान गुलाल उड़ाने के कारण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 14 लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान मंदिर के सेवक की मौत भी हो गई थी। आग की खबर के बाद बड़ोदा की विमल फायर ने दान के रूप में महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को रोकने के लिए मॉडर्न फायर सिस्टम लगाया है।
फायर सिस्टम लगाने वाली कंपनी ने फिलहाल ये सिस्टम गर्भगृह के बाहर देहरी के पास नंदी हाल में लगाया है। इस आधुनिक सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए मंदिर के 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। मंदिर समिति के मुताबिक जहां सिस्टम एक्टिवेट किया है, वहां का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर अग्निशमन यंत्र का अलार्म बजने लगेगा।