घटना में उपयोग की गई बलेनो कार और चाकू भी बरामद
उज्जैन, अग्निपथ। रणजीत हनुमान मंदिर के समीप एक माह पहले चाकूबाजी की वारदात हुई थी। घटना में दो युवक घायल हुए थे एवं जिला अस्पताल में भर्ती किए गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वे रणजीत हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने मारपीट कर चाकूुओं से वार कर उन पर प्राणघातक हमला किया।
जिन युवकों का घायलों ने नाम लिया पुलिस ने पहले उन्हें हिरासत में लिया लेकिन जांच में पता चला कि वे अपराध में शामिल नहीं है। इसके बाद पुलिस ने सूक्ष्मता से जांच की तो प्राणघातक हमले का पूरा मामला षड्यंत्रपूर्वक घायलों और उसके दोस्तों द्वारा रचा गया सामने आया। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।
टीआई अजय वर्मा ने बताया कि यह पूरा मामला फर्जी था और घायलों और उनके साथियों ने मिलकर षड्यंत्र रचाकर निर्दोंषों को फंसाना चाहते थे। जबकि पूरा विवाद पैसों के लेन-देन को लेकर था। मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने 15 अगस्त को आरोपी फिरोज पिता अब्दुल उम्र 46 साल, निवासी हरिफाटक रोड़ृ बेगम बाग और दीपक उर्फ गोलू पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी बापू नगर को गिरफ्तार किया।
इसके बाद 17 अगस्त को आरोपी प्रथम पिता प्रकाश उम्र 21 वर्ष निवासी गोलामंडी को एवं 8 सितंबर को घटना के मुख्य आरोपी जीतू पिता हनुमंत सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी संपत नगर आगर नाका उज्जैन व मोहम्मद इलियास उर्फ लाला पिता अब्दुल हफीज उम्र 45 वर्ष निवासी फाजलपुरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त की गई बलेनो कार एमपी 13 सीई 1522 सहित एक चाकू बरामद किया है।