उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोयला फाटक पर दुष्कर्म की वारदात का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक बोला कि वह उज्जैन में रिश्तेदार के यहां आया था। वापस लौटते वक्त बस में बैठने से पहले उसने कोयला फाटक पर यह वारदात देखी तो वीडियो बना लिया।
इस वीडियो को कुछ ग्रुपों में सेंड किया ताकि अधिकारियों तक यह बात पहुंच सकें। पुलिस ने कहा कि सीधे थाने पर आकर वारदात की शिकायत क्यों नहीं की इस तरह किसी महिला की इज्जत उछालना ठीक नहीं है। पुलिस ने कहा जिन-जिन लोगेों ने वीडियो को वायरल किया है उनके भी नंबरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 4 सितंबर को कोयला फाटक पर दिन दहाड़े एक शर्मनाक वारदात हुई।
जिसमें आरोपी लोकेश पिता ओंकारलाल लाहोरिया ने कोयला फाटक पर दिनदहाड़े सडक़ किनारे रखे हुए डस्टबीन की आड़ में फुटपाथ पर दुष्कर्म किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश और देश में इस घटना को लेकर हंगामा हुआ।
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि वीडियो बनाकर वायरल करने वाले नागदा के युवक मोहम्मद सलीम पिता यासिन शाह को भी पुलिस टीम ने नागदा से गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार आरोपी सलीम को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर साइबर टीम को भेजा है। अन्य ग्रुपों में वीडियो वायरल करने वालेां की भी तलाश की जा रही है।
पति नमाज पढ़ने गया, पत्नी ने कर ली खुदकुशी
एक साल पहले ही हुआ था विवाह
उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल थाना क्षेत्र स्थित ढाबा मोहल्ला में रहने वाली नवविवाहिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त पति नमाज पढऩे गया था जब वह घर वापस लौटा तो पत्नी को उल्टी करते हुए देखा एवं उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया मुस्कान पति साजिद खान उम्र 23 वर्ष निवासी ढाबा मोहल्ला उन्हेल ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली र्है। रविवार रात मुस्कान को उसका पति साजिद अस्पताल लेकर पहुंचा था। साजिद ने डॉक्टर को बताया कि उसकी पत्नी ने सल्फास खा लिया है। डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उपचार के दौरान मुस्कान के बयान दर्ज किए हैं।
पति साजिद ने बताया कि वह नमाज पढऩे के लिए मस्जिद गया था जव वह वापस लौटा तो पत्नी ने उसे बताया कि पेट दर्द हो रहा है। जब वह उसे अस्पताल ले जाने लगा तो उसने रास्ते में बताया कि उसने सल्फास खा लिया है। उसे लेकर पहले वह उन्हेल के अस्पताल पहुंचा यहां हालत गंभीर होने पर वह उसे उज्जैन स्थित निजी अस्पताल लेकर आया।
मुस्कान के पिता वकील खां ने बताया कि बेटी से मोबाइल फोन पर बात हुई थी उसने किसी प्रकार का कोई विवाद या परेशानी नहीं बताई थी। मुस्कान की पिछले साल 19 मई को साजिद से शादी हुई थी। नवविवाहिता की आत्महत्या होने के कारण मामले में वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। सभी पक्षों के बयान लेकर पड़ताल की जाएगी।