45 दिवसीय कठोर तपस्या करने वाले 88 तपस्वी 44 रथ में सवार होकर निकले

80 अठ्ठाई तपस्वियों को 40 ईरिक्शा में विराजित किया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री श्रैयांसनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में विराजित साध्वीश्री डॉ. अमृतरसा श्रीजी मसा की पावन निश्रा में 45 दिवसीय कठोर तपस्या सिध्दि तप की पुर्णाहूति पर भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया।

श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि भव्य रथ यात्रा नयापुरा ज्ञान मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मनोरमा गार्डन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। रथ यात्रा में आकर्षक रांगोली बनाई गई। उंट, हाथी पर गुरूदेव एवं भगवान के फोटो विराजित किये गये। दादा नेमीनाथ की प्रतिमा को रथ में विराजित किया गया। आदिवासी नृत्य ग्रुप द्वारा मनोहारी नृत्य कर आकर्षक छठा बिखेरी।

सभी महिला मंडल द्वारा अपनी विशिष्ट वेशभूषा में आकर्षक प्रस्तुति दी। सभी 88 तपस्वियों को 44 रथ में विराजित किया गया। सभी 80 अठ्ठाई तपस्वियों को 40 ईरिक्शा में विराजित किये गये। इस अवसर पर सभी तपस्वियों के परिवारजन नृत्य कर ढोल के साथ तपस्वियों की अनुमोदना कर रहे थे। मनोरमा गार्डन में आयोजित धर्मसभा में संचालन राजेश पगारिया ने किया।

अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप, उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व मंत्री पारस जैन मौजूद रहे। इस सुंदर आयोजन में पारणे का लाभ प्रकाशचंद शैलेन्द्र जितेंद्र तल्लेरा परिवार ने लिया। वहीं स्वामी वात्सल्य का लाभ मन्टु बेन हुकमचंद पीपाड़ा परिवार एवं भवरलाल अभयकुमार सकलेचा परिवार एवं दीपचंद चांदमल चत्तर परिवार एवं प्रकाशचंद रामजल संघवी परिवार ने लिया। वहीं नवकारसी का लाभ संजय रितेश निलेश सौरभ संघवी परिवार ने लिया। वहीं भक्ति संध्या का लाभ मनीष आशीष विशाल पीपाड़ा परिवार ने लिया।

सभी तपस्वियों की प्रभावना का लाभ विजयकुमार समरथमल कोठारी परिवार ने लिया। साध्वीश्री ने तपस्या का जीवन में महत्व विषय पर प्रवचन दिये। अतिथियों का स्वागत त्रिस्तुतिक श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष विजय गादिया, माणकलाल चत्तर ने एवं महिला परिषद अध्यक्ष सुशीला सकलेचा, लक्ष्मी आचलिया, बहु परिषद अध्यक्ष मंगला डांगी, रेखा चत्तर, तरूण परिषद अध्यक्ष यश सकलेचा, ऋषभ चत्तर, नवयुवक परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा एवं आनंद चत्तर ने किया। अंत में आभार श्रीसंघ कोषाध्यक्ष अतुल चत्तर ने माना।

Next Post

प्रायवेट लैब का डेंगू रैपिड टेस्ट प्रमाणिक नहीं- सीएमएचओ

Mon Sep 9 , 2024
प्रायवेट अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की जांच की जायेगी उज्जैन, अग्निपथ। बारिश के चलते मच्छरों का उत्पात शुरू हो गया है। दिन में हो या रात में मच्छर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। डेंगू का आतंक भी शहर में बढ़ रहा है। ऐसे में शहर के […]