मंदिर समिति ने कहा-गर्भगृह में प्रवेश प्रारम्भ करने की कोई योजना नही
उज्जैन, अग्निपथ। आम दर्शनार्थी को भगवान श्री महाकाल के स्पर्श का अवसर मिलने की अभी कोई संभावना नहीं दिख रही है। मंदिर समिति द्वारा आम दर्शनार्थियों के लिए गर्भगृह में प्रवेश देने की कोई योजना है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री गर्भगृह प्रवेश को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय नही लिया गया है न ही इस संबंध में भविष्य में कोई योजना है । इस संबंध में मीडिया में भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि श्री गर्भगृह में शनिवार, रविवार व सोमवार को छोडक़र श्री गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा, जो कि असत्य एवं भ्रामक समाचार है ।
गौरतलब है कि मंदिर में मनमाने तौर पर लोगों को वीआईपी बताकर गर्भगृह में पूजन कराने का दौर इन दिनों चल रहा है। जिसका व्यापक विरोध भी किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति पंडे-पुजारियों के साथ गर्भगृह में जाकर दर्शन कर आता है। बाद में वरिष्ठ अधिकारी स्पष्टीकरण देते रहते हैं कि उनके द्वारा किसी को अनुमति नहीं दी गई। ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है। ऐसे में मंदिर में चल रही दोहरी व्यवस्था के खिलाफ अब जनाक्रोश पनपने लगा है।
सीएम ने पुलिस बैण्ड दल को 1 लाख 70 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद वर्ष 2024-25 की राशि से चंदेरी जिला अशोकनगर में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर 02रीं बटालियन ग्वालियर के पुलिस बैण्ड दल द्वारा राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक भावना के अंतर्गत वाद्ययंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दिए जाने पर पुलिस बैण्ड के 17 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए कुल एक लाख 70 हजार रुपए राशि की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बैण्ड दल को स्वीकृत राशि का भुगतान /समायोजन कलेक्टर जिला भोपाल के माध्यम से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 300 श्रद्धालु करेंगे काशी की यात्रा
उज्जैन, अग्निपथ। कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 14 सितम्बर को काशी (वाराणसी) यात्रा की स्पेशल ट्रेन से जिले के 300 श्रद्धालु तीर्थ दर्शन के लिये जायेंगे। यात्रा की वापसी 19 सितम्बर को होगी।