अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा में स्थित निजी कॉलोनी के रहवासियों ने शिकायत की कि कॉलोनी में आवागमन के प्रमुख रास्ते को एक दबंग व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है। इसके कारण निवासियों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। इस पर नगर निगम के कॉलोनी सेल के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर एमएस कवचे ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।
नागदा निवासी दिनेश पिता भुवान ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि का षडय़ंत्रपूर्वक बटांकन कर दिया गया है। इस पर एसडीएम नागदा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खाचरौद निवासी निर्भय राम ने आवेदन दिया कि गांव में गोचर भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार खाचरौद को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी मनोहरलाल ने आवेदन दिया कि पंवासा में उनके स्वामित्व के भूखण्ड पर एक व्यक्ति द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। इस पर झोनल अधिकारी नगर निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। झारड़ा निवासी गोकुल प्रसाद पिता उदयराम ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के नक्शे में त्रुटि हो गई है, जिसमें सुधार किया जाये।
इस पर तहसीलदार झारड़ा को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम खरसोदखुर्द निवासी सत्यनारायण पाटीदार ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पंचायत के लिये स्वीकृत राशि में अनियमितता बरती गई है। इस पर एसीईओ जनपद पंचायत बडऩगर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।