भस्म आरती के नाम पर ठगने वाले दो आरोपी पकड़ाए

उज्जैन, अग्निपथ। यूपी के डॉक्टर और उनके मित्र के साथ भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में से एक ऑटो चालक और दूसरा फूल प्रसादी बेचने वाला है।

आगरा से श्रद्धालु डॉ. सोहन उपाध्याय अपने मित्र गगन शर्मा के साथ रविवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर एक ई रिक्शा चालक मिला। उसने उन्हें शहर के बड़े – छोटे मंदिर घुमाने की बात कही। उसने श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने का झांसा दिया और चार हजार रुपए ठग लिए।

ई-रिक्शा चालक ने कहा कि वह मंदिर के पंडित को जानता है। मंदिर में ले जाकर भस्म आरती में प्रवेश दिलवाकर भगवान का पूजन अभिषेक करा देगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 4 हजार रुपए देना होंगे। ऑटो वाले के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 1200 रुपए ट्रांसफर कर 2800 रुपए कैश दे दिए। बाकी के चार हजार रुपए भस्म आरती के बाद पंडित को देने की बात कही। रुपए मिलने के बाद ड्राइवर ने एक युवक से पंडित बताकर मिलवाया।

पंडित ने भारत माता मंदिर के सामने स्थित एक दुकान संचालक से मिलवाया और कहा कि रात एक बजे यहां पहुंचकर इस नंबर पर कॉल कर देना। हम लोग रात को पहुंचे, लेकिन वह नहीं आया और न ही फोन उठाया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और एफआइआर दर्ज कर आरोपी गौरव और अर्जुन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी में एक ऑटो वाला है, दूसरा फूल प्रसादी बेचने वाला है।

गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने शहर में दौड़ेंगे पुलिस के चीते

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में बढ़ते अपराधों और गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने 10 साल बाद दोबारा चीता पार्टी का गठन किया है। इसके पहले साल 2000 के दशक में पुलिस की चीता पार्टी शहर में काम करती थी। उस दौरान पुलिस के चीतों का बदमाशों में खौफ था। अब करीब 10 साल बाद दोबारा सभी 13 थानों में 19 चीता टीम गठित की गई है। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते इन पर नियंत्रण के लिए एसपी ने चीता दल गठित किया है।इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 19 टीमें बनाई गई है। एक टीम में दो पुलिस जवान नियुक्त किए गए हैं। जिनकी बाइक पर चीेते का स्टीकर लगाया गया है। एक टीम में दो पुलिस जवान नियुक्त किए हैं।

Next Post

केदारनाथ में भूस्खलन में दबने से धार जिले के 3 लोगों की मौत

Tue Sep 10 , 2024
तीनों मृतक भाई-बहन, जीजा गंभीर घायल धार, बदनावर अग्निपथ। केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे जिले के तीर्थयात्रियों में तीन लोगों की भूस्खलन के मलबे में दबने से मौत हो गई। तीनों मृतक भाई-बहन थे। जबकि इनके परिवार का एक सदस्य गंभीर घायल है। मृतकों का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया […]