शिक्षक दंंपति के एमबीबीएस कर रहे पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर में स्कूल से घर लौटी छोटी बहन ने भाई को फंदे पर लटके देखा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया पंशुल पिता संतोष व्यास उम्र 20 वर्ष निवासी वसंत विहार कॉलोनी एमजीएम कॉलेज इंदौर में एमबीबीएस का छात्र था। पंशुल इंदौर में ही फ्लैट लेकर दोस्त के साथ रहता था। पिछले दिनों वह छुट्टी में घर आया था। परिजनों ने बताया पंशुल के पिता संतोष व्यास एमआईटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, मां प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं एवं बहन चार्वी स्कूल की छात्रा है।

सोमवार सुबह सभी लोग अपने काम पर चले गए थे। पंशुल घर पर अकेला था। दोपहर में बहन चार्वी स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा खुला था। जब वह घर में दाखिल हुई तो भाई पंशुल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इसी दौरान उसकी मां पल्लवी भी घर आ गई थी। वे घर में पहुंची और बेटे को फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया। स्कूल स्टॉफ का वाहन चालक शोर सुनकर घर पहुंचा।

तीनों ने पंशुल को फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसआई अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि मर्ग जांच की जा रही है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान से भी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ वे खुद हतप्रभ है कि बेटे ने क्यो आत्महत्या की? पुलिस दोस्तों के भी बयान लेकर मामले में जांच करेगी।

Next Post

हॉस्टल में कूकर फटने से घायल होने के बाद भी 9 घंटे तक महिला से काम कराया

Tue Sep 10 , 2024
गंभीर हालत में शाम को अस्पताल लाए उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना में चारधाम मंदिर के समीप स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक आदिवासी छात्रावास में मंगलवार सुबह 10 बजे प्रेस्टीज कूकर फट गया। हादसे में हॉस्टल में खाना बनाने का काम करने वाली महिला घायल हो गई। महिला के सिर, पीठ […]