महाराष्ट्र की युवती निकली लुटेरी दुल्हन..

मकान गिरवी रखकर युवक ने शादी की, दुल्हन मां के गहने और रुपए लेकर भागी

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित बापू नगर में रहने वाले युवक के साथ शादी के नाम पर लूट हो गई। महाराष्ट्र की रहने वाली युवती उससे शादी कर उसकी मां के गहने और घर में रखे रुपए लेकर फरार हो गई। युवक ने अपने मकान की रजिस्ट्री गिरवी रखकर नकद रुपए युवती के माता-पिता को देकर शादी रचाई थी।

बापू नगर में रहने वाले भेरूलाल पांचाल ने अपने दोस्त प्रह्लाद की मदद से महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली शीतल नामक युवती से पिछले माह कोर्ट परिसर में शादी की। नई दुल्हन घर में 10 दिन तक रूकी और हरतालिका तीज के अगले दिन युवक की मां के आभूषण लेकर लापता हो गई। अब युवक अपनी पत्नी की तलाश में थाने के चक्कर लगा रहा है। चिमनगंज मंडी पुलिस का कहना है कि आवेदन लेकर जांच की जा रही है।

भैरूलाल ने बताया कि उसकी शादी दोस्त प्रह्लाद ने कराई थी। जब शीतल घर से लापता हुई तो प्रहलाद से संपर्क किया। प्रहलाद का कहना है कि उसने लडक़ी को भैरूलाल के सुपुर्द किया था अब वह कहीं चली गई है तो वो कुछ नहीं कर सकता। भैरूलाल ने बताया कि वह शीतल की तलाश में उसके जलगांव स्थित घर भी गया जहां उसकी बड़ी बहन मिली । उसका कहना था कि शीतल को तलाशकर लाओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

पहली पत्नी की मौत होने पर की थी दूसरी शादी

भेरूलाल पिता रामेश्वर पांचाल उम्र 31 वर्ष निवासी उन्हेल हाल मुकाम बापू नगर ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है। पहली पत्नी की दो साल पहले हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई थी। घर में बूढ़ी मां और दो बच्चे हैं जिनकी देखभाल के लिए दूसरी शादी करना चाहता था। कुछ माह पहले दोस्त प्रहलाद निवासी उन्हेल ने बताया कि उसके जलगांव महाराष्ट्र स्थित ससुराल में लडक़ी है जिससे शादी करवा सकता है लेकिन लेकिन उसके माता-पिता को रुपए देना पड़ेंगे।

भेरू दोस्त की बात से सहमत हो गया और लडक़ी जिसका नाम शीतल बताया गया उसे देखने के बाद 1 लाख 40 हजार रुपए उसके माता-पिता को नगद देकर नागदा कोर्ट परिसर में शादी कर ली। यह रुपए भेरू ने अपना मकान गिरवी रखकर ब्याज पर उधार लिए थे। 8 दिनों तक सबकुछ अच्छा चलता रहा। हरतालिका तीज की रात भेरू की मां ने व्रत रखकर रात जागरण किया।

अगले दिन दोपहर के समय जब मां सो रही थी शीतल उठी और मां की पायजेब और अन्य आभूषण लेकर लापता हो गई। उसे उज्जैन, इंदौर, उन्हेल नागदा सहित सभी जगह तलाश किया लेकिन नहीं मिली। इसके बाद भेरू ने चिमनगंज मंडी थाने में आवेदन दिया।

युवक पुलिस को बोला- रुपए वापस दिला दो

भेरूलाल ने बताया कि उसने शिकायती आवेदन तीन दिन पहले पुलिस थाने पर दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसने अपना मकान गिरवी रखकर रुपए उधार लिए थे ये रुपए वापस मिल जाए अब जिससे मकाना को बंधन मुक्त करवाऊंगा अब पत्नी शीतल से उसे कोई लेना-देना नहीं है।

 

Next Post

भस्म आरती के नाम पर ठगने वाले दो आरोपी पकड़ाए

Tue Sep 10 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। यूपी के डॉक्टर और उनके मित्र के साथ भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में से एक ऑटो चालक और दूसरा फूल प्रसादी बेचने वाला है। आगरा से श्रद्धालु डॉ. सोहन उपाध्याय अपने मित्र […]