रात करीब 3 बजे भैरवगढ़ क्षेत्र में बारिश के दौरान हादसा
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नालंदा स्कूल के समीप बीती रात 3 बजे बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इसके मलबे में दबने से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह परिजनों के साथ ही सो रहा थ्ज्ञा। घर के अन्य सदस्यों को हल्की चोंट लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित नालंदा स्कूल के समीप कॉलोनी में रहने वाले अनिल मालवीय अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता है। वह परिवार के पालन पोषण के लिए मजदूरी करता है। मंगलवार-बुधवार की रात जब पूरा परिवार मकान के भीतर सो रहा था। रात करीब 3 बजे बारिश तेज बारिश हो रही थी। इसके कारण कच्चे मकान की दीवार गीली हो गई और भरभराकर गिर गई। अनिल
के पास सो रहा उसका 4 वर्षीय बालक तन्मय इसके मलबे में दब गया। परिवार के अन्य लोगों को भी हल्की चोंट आई। दीवार गिरने की तेज आवाज हुई इसके साथ ही चीख-पुकार मच गई। परिजन और आसपास के लोग एकत्रित हुए और सभी ने दीवार की गिली मिट्टी हटाकर बालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर बालक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अनिल मालवीय के तीन बच्चे हैं जिनमें दो पुत्रियां एवं एक पुत्र तन्मय था। जिसकी दीवार गिरने से हुए हादसे में मौत हो गई। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बालक की मौत से सभी स्तब्ध थे।
ऑटो में स्टेयरिंग पर बैठे हुए चालक की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम के समीप बुधवार दोपहर ऑटो में बैठे-बैठे अचानक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। प्रथम दृष्टया हृदयाघात से मौत होने की बात सामने आई है।
एएसआई रामचंद्र इवने ने बताया नगर निगम के समीप ऑटो चालक लालू पिता केसरनाथ निवासी छोटी मायापुरी सवारी के लिए खड़ा था। इसी दौरान अचानक वह बेसूध हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बेहोंशी की अवस्था में देखकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर तलाशी ली तो उसकी जेब से उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई। उसकी जेब से डॉक्टर का पर्चा भी मिला संभवत: वह पहले से बीमार था।
पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देकर अस्पताल बुलाया। परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।