एफआइआर दर्ज नहीं करती कोतवाली पुलिस, लुनिया चौराहा पर पुलिस चौकी खोलने की मांग
सीहोर, अग्निपथ। दुकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों और पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज न करते हुए केवल आवेदन लेकर रवाना कर देने से नाराज लुनिया चौराहा क्षेत्र के दुकानदारों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। पीडि़त दुकानदारों ने बुधवार को सडक़ पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आक्रोश जताया।
पीडि़त दुकानदारों के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग को ज्ञापन देकर लुनिया चौराहा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोलने और रात में पहरेदारी के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ कोतवाली पुलिस को चोरी पीडि़त दुकानदारों की एफआइआर दर्ज करने चोरों को गिरफतार करने के निर्देश देने की मांग भी की गई।
दुकानदारों का आरोप है कि चोरों से पीडि़त दुकानदार कोतवाली थाने जाते है तो पुलिस एफआइआर दर्ज न करते हुए आवेदन लेकर चोरों का पकडऩे का आश्वासन देकर रवाना कर देती है। दुकानदारों द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए जाते है लेकिन चोर पकड़े नहीं जाते है और दुकानों में चोरियां होती रहती है।
एक माह में 20 दुकानों के ताले तोड़े
बीते दिनों विनोद मेवाड़ा की लक्ष्य होटल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस पकड़ भी नहीं पाई थी की मंगलवार की रात सुरेश दांगी के कृषि केंद्र के भी चोरों ने ताले चटका दिए। हालांकि सेंटर लॉक मजबूत होने से चोर अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हुए। लेकिन लक्ष्य होटल से 15 से 20 हजार की नगदी और होटल का सामान चोर ले जा चुके है। इस से पहले भी 18 दुकानदारों की दुकानों के शटर के ताले टूट चुके है। यह बीस दुकानों के ताले बीते एक माह के अंदर टूट चुके है। चोरी करते लोग सीसीटीवी केमरों में भी कैद हुए है।
चक्काजाम की चेतावनी
पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों में संजय राठौऱ भूपेन्द्र ठाकुर, तीरथ दांगी, राजेश यादव, अर्जुन मेवाड़ा,दीपू कुशवाह, सुरेश दांगी,आदेश यादव, नीरज प्रजापति, धमेंद्र वर्मा, राजू पवार, संतोष शर्मा, भोजराज मेवाड़ा, मुरली कोशल, गोलू कोशल, लाखन यादव, निखिल राठौर,़ सूरज मेवाड़ा, राजू गुप्ता, सुरेश सिंह आदि दुकानदार शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग पूरी नहीं होने पर सडक़ पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है।