पाइंट पर मौजूद पुलिस ने बदमाशों को तत्काल पकड़ा, एसपी ने दिया इनाम
उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र में इंदौर के युवक से बदमाशों ने इंदौर गेट के समीप उदासी का अड्डा पर मोबाइल लूट लिया। युवक ने तत्काल इंदौर गेट पाइंट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को घटना बताई तो उन्होंने बाइक स्टार्ट कर बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकडकऱ थाने ले आए। एसपी ने पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है।
एसआई पुरुषोत्तम गौतम ने बतााय रोशन पिता सोहनलाल कौशल उम्र 32 साल निवासी मूसाखेड़ी इंदौर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आया था। वह दर्शन के बाद बुधवार रात करीब 9.30 बजे पैदल रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान इंदौर गेट उदासी का अड्डा के सामने गुजरते समय रोशन ने टाइम देखने के लिए मोबाइल जेब से निकाला था। तभी उसके पास दो बदमाश आए और बोले जरूरी बात करना है मोबाइल दो।
रोशन ने मोबाइल देने से इंकार किया तो एक बदमाश ने उसके हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने उसका मोबाइल छीन लिया।रोशन भागकर तत्काल इंदौर गेट चौराहे पर चैकिंग कर रहे देवासगेट थाने के पुलिसकर्मियों के पास पहुंचा और घटना बताई। पुलिस तत्काल रोशन के साथ घटना स्थल पहुंची और कुछ ही दूरी से बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम किशन पिता सुनील राठौर निवासी रतलाम और पीयूष पिता सतीश राव बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
एसपी ने पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया
एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में रात 8 से 12 बजे तक चैकिंग अभियान चल रहा है। इसी के चलते देवासगेट थाने के एसआई पुरूषोत्तम गौतम, एएसआई आरएस धानक आदि इंदौर गेट चौराहे पर चैकिंग कर रहे थे। इसी समय रोशन ने पुलिस टीम के पास जाकर लूट की वारदात बताई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरी टीम को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया है।