श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्यों को देखने पहुंचे कलेक्टर
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी चाल से कलेक्टर नाखुश हैं। शुक्रवार को उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और तेज गति से काम पूरा करने के निर्देश साथ चल रहे अधिकारियों को दिये।
गौतरलब है कि श्री महाकाल मंदिर में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमें या तो विकास प्राधिकरण निर्माण एजेंसी है या फिर स्मार्ट सिटी। इन दोनों एजेंसी के अधीन जो भी काम चल रहे हैं उनकी स्पीड इतनी धीमी है कि तय समय सीमा से दोगुना समय लेने के बाद भी यह काम पूरे नहीं हुए हैं।
इसका असर यह है कि मंदिर के हर हिस्से में निर्माण कार्य के कारण अव्यवस्था पनप रही है। जबकि विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी तो लंबे समय तक मंदिर समिति के प्रशासन का कामकाज भी संभाल चुके हैं, इसके बाद भी समय सीमा पर काम पूरे नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है और मनमानीपूर्ण कार्यप्रणाली को दर्शा रहा है।
इनमें से कई काम तो ऐसे भी हैं जिनका एक साल पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण भी कर चुके हैं। लेकिन यह अभी तक जनता के उपयोग में नहीं आ रहे हैं।
शुक्रवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और उन्होंने यहां स्मार्ट सिटी और उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश उन्होंने दिये हैं। कलेक्टर के यह निर्देश निर्माण एजेंसी पर कितना असर दिखाते हैं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।