दुग्ध संघ कर्मचारी को कार ने रौंदा भीड़ ने चालक को पीटा-कार जलाई

नाइट ड्यूटी कर सुबह पांच बजे घर लौट रहा था, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक को हिरासत में लिया

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ताजपुर के समीप सडक़ हादसे में दुग्ध संघ के कर्मचारी की मौत हो गई। वह रातपाली की शिफ्ट में ड्यूटी कर सुबह 5 बजे अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेजगति और लापरवाही पूर्वक आई स्विफ्ट कार ने उसे रौंद दिया।

हादसा होने पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने कार चालक को घेर कर पीट दिया तथा उसकी कार में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया। गंभीर घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गई। खबर मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।

पंवासा थाना प्रभारी रविंद्र कटारे ने बताया घटना सुबह 5 बजे मक्सीरोड़ पर ग्राम जंबूरा और ताजपुर के बीच हुई। ग्राम जंबूरा निवासी गणपत पिता भुवानसिंह परमार उम्र 48 वर्ष दुग्ध संघ में नौकरी करता है। गुरुवार रात वह ड्यूटी पर था और रातपाली की शिफ्ट कर सुबह 5 बजे बाइक से घर के लिए रवाना हुआ था। ताजपुर और ग्राम जंबूरा के बीच से जब वह गुजर रहा था तभी सामने से तेज गति से आई स्विफ्ट कार ने उसे कुचल दिया।

हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने कार चालक अदान निवासी जावरा को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने उसकी कार में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। पुलिस को एक्सीडेंट और हंगामें की सूचना मिली तो पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गणपत को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी।

कार में आग लगने की घटना का पता चला तो फायर ब्रिगेड की दमकल भी पहुंची और कार की आग बुझाई। हादसा होने के बाद सडक़ पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक अदान ने बताया कि वह जावरा का रहने वाला है एवं ताजपुर में अपने रिश्तेदार के घर आया था। इधर घटना की खबर लगने पर मृतक के परिवार और रिश्तेदार मौके पर आ गए थे। मृतक गणपत के तीन बच्चे हैं।

सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। इस दौरान जिला अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के बा

Next Post

स्ट्रीट डॉग के काटने से युवक में रैबीज फैला, मौत हुई

Fri Sep 13 , 2024
हवा पानी से डरने लगा था, इंदौर समेत दूसरी जगह इलाज भी करवाया उज्जैन, अग्निपथ। एक महीने पहले नागझिरी क्षेत्र में रहने वाले युवक पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर उसे हाथ और पैर पर काट लिया था। 20 दिन में ही युवक में रैबीज के लक्षण दिखने लगे। उसका […]